वाघा बार्डर पर लगाए पौधे

अटारी अमृतसर देश के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध शहरों में शुमार है, लेकिन दूसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Dec 2017 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 03 Dec 2017 03:02 AM (IST)
वाघा बार्डर पर लगाए पौधे
वाघा बार्डर पर लगाए पौधे

जागरण संवाददाता, अटारी

अमृतसर देश के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध शहरों में शुमार है, लेकिन दूसरी तरफ से देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 25 शहरों में भी शामिल है। राउंड टेबल इंडिया ने विशेष उपक्रम के तहत अमृतसर के कुछ खास हिस्सों में जहां पौधारोपण की शुरुआत की वहीं स्वच्छ हरा-भरा कार्यक्रम में शनिवार को वाघा (अटारी) बार्डर पर नीले और हरे रंग के डस्टबिन रख कर लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने का भी संदेश दिया। इस मौके पर संगठन के चेयरमैन महेश महाजन, बीएसएफ के कमांडेंट सुदीप और एसएसपी (देहाती) परमपाल ¨सह भी उपस्थित थे। राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष क्रिस्टोफर अर¨वथ के नेतृत्व में आज वाघा बार्डर पर आयोजित कार्यक्रम में बार्डर रेंज के आइजी सु¨रदर पाल ¨सह परमार मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए।इस मौके पर बार्डर रेंज की डीएसपी अमनदीप कौर, मनीश कपूर, हरमन अरोड़ा, प्रणव ठाकुर, विपिन ¨सघल, गगन आनंद, रितेश ¨जदल और आरटीआइ एक्टिविस्ट मोरिया भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी