तूड़ी की कमी दूर करने की मांग पर पशुपालकों ने जीटी रोड पर किया ट्रैफिक जाम

गोशाला के प्रबंधकों ने वीरवार को अमृतसर-जालंधर जीटी रोड स्थित गोल्डन गेट के पास ट्रैफिक जाम करके तूड़ी की कमी को दूर करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 04:00 AM (IST)
तूड़ी की कमी दूर करने की मांग पर पशुपालकों ने जीटी रोड पर किया ट्रैफिक जाम
तूड़ी की कमी दूर करने की मांग पर पशुपालकों ने जीटी रोड पर किया ट्रैफिक जाम

संस, अमृतसर: पशुधन को भुखमरी से बचाने के लिए द एसोसिएशन आफ डेयरी फार्मर, गो भक्तों और गोशाला के प्रबंधकों ने वीरवार को अमृतसर-जालंधर जीटी रोड स्थित गोल्डन गेट के पास ट्रैफिक जाम करके तूड़ी की कमी को दूर करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। उनकी ओर से किए गए ट्रैफिक जाम के कारण जीटी रोड पर जाम लग गया। हालांकि कई वाहन बाईपास के जरिये अपनी मंजिल तक पहुंचे।

सुबह समूह पशुपालक और कई संगठनों के प्रतिनिधि गोल्डन गेट के पास एकत्रित हुए। प्रशासन के कहने पर पहले तो सभी लोग एक जगह पर बैठे रहे। दोपहर 1:15 बजे सभी सदस्यों ने ट्रैफिक जाम कर दिया। इससे जीटी रोड पर आवाजाही अवरुद्ध हो गई। धरनाकारियों के साथ एसडीएम दमनप्रीत और एडीसीपी ट्रैफिक हरविदर सिंह ने बात की। फिर उन्होंने दोपहर दो बजे धरना समाप्त कर दिया। गोभक्त बाबा शुद्ध सिंह महाराज माछीवाड़ा वाले, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह बाजवा, स्टेट कमेटी के सदस्य जुगराज सिंह भुल्लर ने कहा कि इस समय पंजाब में तूड़ी की काफी किल्लत हो चुकी है। यह दूसरे प्रदेशों में जा रही है। इसके अलावा तूड़ी का इस्तेमाल भट्ठे वाले बायलर, गता मिलर्ज इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण गोशालाओं, डेयरी फार्म तथा छोटे पशु पालकों को पशुधन को तूड़ी नहीं मिल पा रही। यदि ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले दिनों में पशु भुखमरी का शिकार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि डेयरी वालों को बिजली का कामर्शियल रेट लगाया जाता है जबकि डेयरी फार्म व गोशाला को बिजली पर सब्सिडी देनी चाहिए। पशुओं की खुराक के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं। तूड़ी 300 रुपये के बजाय 700 रुपये प्रति क्विंटल पर बड़ी मुश्किल से मिल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने यदि इस तरफ ध्यान ना दिया तो आने वाले दिनों में वे सभी जिलाधिकारियों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन व ट्रैफिक जाम करेंगे। उन्होंने अपील की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान तूड़ी की कमी को दूर करने के लिए हल करें। इस अवसर पर अशोक ग्रोवर, विनय वशिष्ठ, दीपक सचदेवा, सुखचैन सिंह बल, प्रवेश कुमार, प्रिस बाबा, अमरदीप सिंह, नछत्तर सिंह संधू तथा अन्य सदस्य शामिल थे। बीआरटीसी की बसें पौना घंटा रहीं बंद

गोल्डन गेट के पास बीआरटीसी की बसें इंडिया गेट और वेरका रोड की तरफ पर चलती हैं। पशु पालकों के धरने के कारण पौने घंटे तक बसें बंद रहीं। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। करीब दो दर्जन से अधिक रूट प्रभावित हुए। जाम में फंसे लोग और एंबुलेंस, बाद में खोला रास्ता

पशुपालकों के धरने के कारण अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। जालंधर की ओर जाने वाली और वहां से अमृतसर आने वाली बसें भी प्रभावित हुई। कई वाहनों को वल्ला बाईपास की ओर से जाना पड़ा। धरने के कारण एंबुलेंस में फंस गई। हालांकि कुछ देर बाद एंबुलेंस को जाने के लिए रास्ता खोल दिया गया। एडीसीपी ट्रैफिक हरविदर सिंह ने कहा कि पशुपालक ने अपना मांग पत्र दिया है जो सरकार को भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी