व्यापार व उद्योग विग ने की एफिलिएटेड स्कूल संचालकों से बैठक

शिरोमणि अकाली दल व्यापार व उद्योग विग पंजाब के वरिष्ठ उपप्रधान राजिदर सिंह मरवाहा ने एफिलिएटेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल बस एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:58 PM (IST)
व्यापार व उद्योग विग ने की एफिलिएटेड स्कूल संचालकों से बैठक
व्यापार व उद्योग विग ने की एफिलिएटेड स्कूल संचालकों से बैठक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल व्यापार व उद्योग विग पंजाब के वरिष्ठ उपप्रधान राजिदर सिंह मरवाहा ने एफिलिएटेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल बस एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना संकटकाल के दौरान हुई बैठक में शारीरिक दूरी का पालन किया।

मरवाहा को बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान उनकी मुश्किलों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया। मरवाहा ने बताया कि पंजाब में करीब 5420 एफिलिएटेड तथा 2100 एसोसिएटेड तथा 7500 गैर एफिलिएटेड स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब एक लाख स्कूल बसें चलती हैं, जिन्हें सरकार ने कोविड संकटकाल में एक बार भी नहीं पूछा। मरवाहा ने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी स्तर पर उसकी मुश्किलों के हल करने के हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर हरपाल सिंह आहलूवालिया, रवि शर्मा, जमीन खान, दविदर सिंह, तेजबीर सिंह, गुरजीत सिंह भुल्लर, अनिल मनचंदा, अमरदीप सिंह बावा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी