तीन टीचर्स निकले कोरोना पाजिटिव, अमृतसर में तीन स्कूल पांच दिन के लिए बंद

जिले के तीन स्कूलों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कारण यहां के टीचर पाजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल माहल को भी बंद किया गया था। डीईओ ने आदेश जारी किए कि तीनों स्कूलों के सभी अध्यापकों का कोविड-19 टेस्ट करवाया जाए।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 09:15 AM (IST)
तीन टीचर्स निकले कोरोना पाजिटिव, अमृतसर में तीन स्कूल पांच दिन के लिए बंद
जिले के तीन स्कूलों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

अमृतसर, जेएनएन। जिले के तीन स्कूलों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कारण, यहां के टीचर पाजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल माहल को भी बंद किया गया था। डीईओ ने आदेश जारी किए कि तीनों स्कूलों के सभी अध्यापकों का कोविड-19 टेस्ट करवाया जाए। साथ ही स्कूल खोलने से पहले पूरा परिसर सैनिटाइज किया जाए। जिन स्कूलों को बंद किया गया है उनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल गोलबाग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल कला और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहिया कला शामिल हैं।

गोल बाग प्राइमरी स्कूल की कक्षाएं सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलबाग के कापलेक्स में ही लगती हैं, जिसके चलते सीनियर सेक्शन के अध्यापक भी चिंतित हैं। प्रिं. अरबिंदर कौर ने बताया कि विभाग के आदेश मिलते ही स्कूल बंद कर दिया गया है। वहीं सोहिया कला स्कूल की प्रिं. पवनप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल के सभी 20 स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट करवाया जाएगा। यहां का जो अध्यापक पाजिटिव आया है, उनकी पत्नी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल कला में मिस्ट्रेस हैं। वह भी पाजिटिव आई है, जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया।

उधर, जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदरबीर सिंह ने कहा कि तीनों स्कूलों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया या है। पूरे स्टाफ का कोविड टेस्ट करवाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही अभिभावकों को कहा गया है कि वे बच्चों का ध्यान रखें। कोरोना ने नहीं ली किसी की जान, 33 पाजिटिव: जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना संक्रमण से सोमवार को किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि 33 नए पाजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं, वहीं 19 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। पाजिटिव रिपोर्ट हुए मरीजों में 25 कम्युनिटी से हैं, जबकि आठ कांटेक्ट से। अमृतसर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 12341 जा पहुंची है। इनमें से 11488 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 379 हैं।

दुर्भाग्यवश आठ माह में कोरोना संक्रमित कुल 474 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन इसकी दूसरी लहर यानी सेकेंड वेव आने की संभावनाएं प्रबल हैं। यह इसलिए भी हो सकता है क्योंकि लोग मास्क पहनना भूल गए हैं। इसके अतिरिक्त सर्दी में कोरोना वायरस आक्रमक हो सकता है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी