डाकखाने में चार सौ रुपये, कम रकम के कारण पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

इस्लामाबाद ज्वाला फ्लोर मिल पोस्ट आफिस में गत रात्रि एक चोर रोशनदान के रास्ते अंदर घुसा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 07:23 PM (IST)
डाकखाने में चार सौ रुपये, कम रकम के कारण पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
डाकखाने में चार सौ रुपये, कम रकम के कारण पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

जागरण संवाददाता, अमृतसर : इस्लामाबाद ज्वाला फ्लोर मिल पोस्ट आफिस में गत रात्रि एक चोर रोशनदान के रास्ते अंदर घुसा और सेफ तोड़कर कैश ले उड़ा। सेफ में सिर्फ चार सौ रुपये ही थे। जब इसकी शिकायत दी गई और पता चला कि चोरी मामूली है तो गुरबख्श नगर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करना तो दूर मौके पर जाकर जायजा लेना भी जरूरी नहीं समझा। पुलिस का तर्क था कि शिवसेना नेता की मौत हो गई है। सारी फोर्स उसी की तरफ व्यस्त है। जबकि शिव सेना नेता की मौत हुए पांच दिन के करीब हो चुके हैं। पुलिस की इस ढीली कार्रवाई से परेशान पोस्ट आफिस के अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर अपने हेड आफिस भेज दी है। वहीं दूसरी तरफ जिस रास्ते से चोर घुसा था, वहां पर भी सीमेंट लगवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक पोस्ट आफिस केवल एक ही छोटे से कमरे की जगह पर चल रहा है। रात के समय एक चोर पोस्ट आफिस के पास पहुंचा। वहां एक लकड़ी का रैक पड़ा हुआ था। उसे चोर ने सीढ़ी के तौर पर प्रयोग किया। इसके बाद रोशनदान पर लगे एग्जास्ट फैन को उखाड़ फेंका और अंदर कूद गया। चोर ने सेफ को तोड़ा और उसमें से 400 रुपये निकाले और फिर से उसी रास्ते बाहर आ गया। मौके पर लगे सीसीटीवी में भी एक चोर को अंदर घुसते हुए दिखा है, मगर पुलिस अभी तक कार्रवाई को तैयार नहीं है।

मामले में उचित कार्रवाई करेंगे : चौकी इंचार्ज

गुरबख्श नगर चौकी इंचार्ज सुखवंत सिंह का कहना है कि शिव सेना नेता की तरफ ही फोर्स लगी हुई थी। इस कारण मौके पर नहीं जा पाए। अब सोमवार को खुद जाकर जायजा लेंगे और मामले में उंचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी