डीएवी कॉलेज के सहयोग से हिदी साहित्य परिषद ने करवाई ई-संगोष्ठी

डीएवी कॉलेज के स्नातकोत्तर हिदी विभाग की तरफ से कॉलेज के प्रिसिपल डॉ.राजेश कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय ई-संगोष्ठी का आयोजित करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 11:16 PM (IST)
डीएवी कॉलेज के सहयोग से हिदी साहित्य परिषद ने करवाई ई-संगोष्ठी
डीएवी कॉलेज के सहयोग से हिदी साहित्य परिषद ने करवाई ई-संगोष्ठी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डीएवी कॉलेज के स्नातकोत्तर हिदी विभाग की तरफ से कॉलेज के प्रिसिपल डॉ.राजेश कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय ई-संगोष्ठी का आयोजित करवाया गया।

माइक्रो सॉफ्ट इंडिया के टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. बालेंदु शर्मा दाधीच निर्देशक भारतीय भाषाएं स्थानीयकरण और सुगम्यता ई-संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रहे। राष्ट्र भाषा हिदी के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित डॉ. बालेंदु शर्मा दाधीच का स्वागत किया।

डॉ. बालेंदु शर्मा अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मारीशस में संपन्न हुए विश्व हिदी सम्मेलनों में भी भारत की तरफ से तकनीकी हिदी सत्रों की अध्यक्षता कर चुके हैं। तकनीकी स्तर पर हिदी भाषा को बेहद उपयोगी व ग्रहणशील बनाने के फलस्वरूप वह भाषादूत पुरस्कार, आत्मा राम पुरस्कार, हिदी सेवी पुरस्कार, नेशनल इंफ्रार्मेशन टेक्नोलॉजी अवार्ड इत्यादि से सम्मानित हो चुके हैं। इस संगोष्ठी में कलकत्ता मदुराय, पुणा, छत्तीसगढ़, हरियाणा व हिमाचल इत्यादि से विद्वजनों ने सहभागिता की। इस मौके पर डॉ दर्शनदीप अरोड़ा, प्रो. गुरजीत सिंह सिद्धू, प्रो. गुरदास सेखों, प्रो. सीमा शर्मा, प्रो. नैना, प्रो. निधि, प्रो. संदीप शर्मा, प्रो. चंद्र शेखर मुंगेली, प्रो. शैली जग्गी, प्रो. रीना, संजय यादव, महिमा जैन, अर्पणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी