जमीन की नीलामी में खामियां थीं, इसलिए रद करवाई : उप्पल

शहर में पहुंचे पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल के बटाला रोड स्थित निजी दफ्तर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 06:18 PM (IST)
जमीन की नीलामी में खामियां थीं, इसलिए रद करवाई : उप्पल
जमीन की नीलामी में खामियां थीं, इसलिए रद करवाई : उप्पल

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शहर में पहुंचे पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल के बटाला रोड स्थित निजी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उप्पल ने सिद्धू की अगुआई में कहा कि गत दिनों शहर के विभिन्न स्थानों, जिनमें प्लाट, एससीओ, फ्लैट की बोली रद कर दी गई थी, क्योंकि उसमें कई तरह की खामियां थी। इस कारण उन्होंने सिद्धू से बात कर इसे रद करवाया। मगर अब नवजोत सिंह सिद्धू ने विश्वास दिलवाया है कि बोली दोबारा होगी। उप्पल ने ट्रस्ट में होने वाले भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हुए कहा कि कई तरह के घालमेल होते हैं, इसलिए उनसे निपटना जरूरी है। यही कारण है बोली को रद करवाया गया। मगर अब दोबारा बोली होगी और आम लोगों को अलाटमेंट होगी, ताकि जो लोग अपना काम-धंधा करना चाहते हैं, वह लोग एससीओ आदि ले सकें और अपना रोजगार कर सकें। उप्पल ने कहा कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बात की थी कि ट्रस्ट पर लोगों को विश्वास नहीं रहा। इस पर सिद्धू ने उन्हें कहा कि लोगों के बीच खत्म हुए विश्वास को वापिस कायम करना है। उप्पल ने कहा कि सिद्धू ने केवल उन्हें एक बात कही थी कि अगर मेरा बेटा भी कोई गलत काम करने को कहे तो नहीं करना है। इसके अलावा उप्पल ने कहा कि जल्द ही नीलामी फिर से होगी। जितना भी पैसा होगा, लोगों के विकास में लगेगा।

उन्होंने कहा कि अपनी पावर का प्रयोग करते हुए अब सारा कंट्रोल चंडीगढ़ दफ्तर को दे दिया है, ताकि भ्रष्टाचारी को रोका जा सके। इस नीलामी के जरिए 150 करोड़ से ज्यादा शहर को मिलेगा। वहीं इस दौरान सिद्धू ने कहा कि उनकी लड़ाई नैतिकता की है, ईमानदारी की है। उन्होंने पंजाब के साथ इश्क है, जो उनके इश्क को समझेगा, वह उन्हें भी समझेगा। राजनीति से जो विश्वास उठ रहा है, उसे वापिस लाना जरूरी है। इसलिए जब किसी को कोई जिम्मेदारी देते हैं तो उसे एक बात समझाते हैं कि नेकी करना जरूरी है।

सिद्धू ने कहा कि जिन्होंने गुरु नगरी का विकास रोका, वह धूल में उड़ गए। जो गुरु की नगरी को संवारेगा, उसकी कई पीढि़यां तर जाएंगी। जो बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसका खुद का विनाश होना तय है। इसलिए अब हर काम होगा और इस शहर का अच्छे से विकास होगा।

chat bot
आपका साथी