टीबी मरीजों पर मंडरा रहा कोरोना, फिर भी नहीं करा रहे टेस्ट

वैश्विक स्तर पर कोहराम मचा रहा कोरोना टीबी मरीजों पर भी बुरी तरह से टूट रहा है। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 11:49 PM (IST)
टीबी मरीजों पर मंडरा रहा कोरोना, फिर भी नहीं करा रहे टेस्ट
टीबी मरीजों पर मंडरा रहा कोरोना, फिर भी नहीं करा रहे टेस्ट

नितिन धीमान, अमृतसर

वैश्विक स्तर पर कोहराम मचा रहा कोरोना टीबी मरीजों पर भी बुरी तरह से टूट रहा है। जिले में अब तक टीबी संक्रमित 12 मरीज कोरोना संक्रमण ग्रस्त पाए जा चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद हालात ये हैं कि टीबी मरीज खुद का कोविड टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे।

जिले में 3500 के करीब टीबी संक्रमित मरीज हैं। मार्च माह में ही स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मरीजों का कोविड टेस्ट करवाने का आदेश दिए थे। कारण, कोरोना और टीबी के लक्षण काफी मिलते हैं। साथ ही टीबी भी कोरोना की तरह एक से दूसरे में तेजी से फैलती है। तमाम कोशिशों के बीच भी महज 1000 टीबी मरीजों ने कोरोना टेस्ट करवाया। शेष बहाने ही बना रहे हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया है कि जिला टीबी अस्पताल की ओपीडी में आने वाले टीबी लक्षणों के मरीजों का कोविड टेस्ट भी किया जाए। पर दुखद है कि ओपीडी में आए ज्यादातर मरीज टेस्ट से ही साफ इंकार कर रहे हैं। ऐसे में न तो उनकी टीबी डायग्नोस हो पाती है और न ही कोरोना। टीबी मरीज के लिए खतरनाक है कोरोना

जिला टीबी अधिकारी डॉ. नरेश चावला का कहना है कि 3500 टीबी मरीजों में से 1000 का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। शेष मरीजों से हम लगातार संपर्क कर रहे हैं। उन्हें फोन किए जा रहे हैं। उनके घर टीमें भी भेजी जा रही हैं, पर मरीज तैयार नहीं हो रहे। उन्हें यह मालूम नहीं कि टीबी मरीज को कोरोना हो जाए तो इससे मृत्यु होने की संभावना अधिक रहती है। टीबी और कोविड-19 में है समानता

टीबी और कोविड-19 दोनों ही संक्रामण रोग है। दोनों ही इंसान के फेफड़ों पर हमला करते हैं। खांसी, बुखार और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण सामने आते हैं। हालांकि, टीबी का इंक्यूबेशन पीरीयड ज्यादा होता जिससे इस बीमारी के लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं। कोरोना वायरस के लक्षण दो से 14 दिन में सामने आ जाते हैं।

chat bot
आपका साथी