सुखबीर बादल की मांग, पाक की ओर से तय 20 डालर की फीस अदा करे पंजाब सरकार

सुखबीर बादल ने मांग की कि पंजाब सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने के लिए पाक द्वारा रखी गई बीस डालर फीस अदा करे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 08:33 PM (IST)
सुखबीर बादल की मांग, पाक की ओर से तय 20 डालर की फीस अदा करे पंजाब सरकार
सुखबीर बादल की मांग, पाक की ओर से तय 20 डालर की फीस अदा करे पंजाब सरकार

जेएनएन, अमृतसर। शिअद अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल तथा उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को श्रीदरबार साहिब में माथा टेका। सुखबीर ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी, उसी तर्ज पर पंजाब सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने के लिए पाक द्वारा रखी गई बीस डालर फीस अदा करे।

एसजीपीसी और पंजाब सरकार के बीच प्रकाश पर्व समारोह को लेकर चल रहे विवाद पर सुखबीर ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि श्री अकाल तख्त से जो फैसला आया है या आएगा वही सभी को मान्य होगा, क्योंकि अकाल तख्त सिखों की सुप्रीम संस्था है। जत्थेदार साहिब द्वारा जो भी हुकुम सुनाया गया है वह हम सभी के लिए मान्य है।

सुखबीर ने सेवा सिंह सेखवा द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है। पूर्व में हुए खालसा पंथ का स्थापना दिवस शिरोमणि कमेटी द्वारा ही करवाया गया था। उन्होंने कहा कि पा​क जाने वाले

पहले जत्थे में शामिल होने के लिए उन्होंने भी अप्लाई किया हुआ है। परमजीत सिंह सरना द्वारा ननकाना साहिब के लिए सजाए जा रहे नगर कीर्तन पर उन्होंने कहा कि हर रोज नगर कीर्तन आते है, उन्हें इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है। उधर, हरसिमरत कौर बादल ने भी श्रद्धालुओं की फीस पंजाब सरकार को अदा करने की मांग की।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी