विद्यार्थी 19 को बढ़-चढ़कर करें मतदान

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को दैनिक जागरण के साथ मिलकर खालसा कालेज आफ वेटनरी एंड एनिमल साइंस में वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वीप टीम की नीलम कुमारी मीना कुमार और मुनीश कुमार ने दैनिक जागरण वोटर जागरूकता अभियान के तहत करवाए गए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को 19 मई 2019 को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:07 PM (IST)
विद्यार्थी 19 को बढ़-चढ़कर करें मतदान
विद्यार्थी 19 को बढ़-चढ़कर करें मतदान

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को दैनिक जागरण के साथ मिलकर खालसा कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस में वोटर जागरूकता कार्यक्रम करवाया। स्वीप टीम की नीलम कुमारी, मीना कुमार और मुनीश कुमार ने दैनिक जागरण वोटर जागरूकता अभियान के तहत करवाए गए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को 19 मई को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

कॉलेज में युवा व नए वोटरों को वोटर एप, हैल्पलाइन नंबर 1950 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि उक्त वोटर एप और हैल्पलाइन से वोट और चुनावों के संबंधी किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। युवा विशेषकर नए वोटरों का लोकसभा चुनावों में बहुत महत्व है, इसलिए बढ़-चढ़ कर मतदान करें। मुनीश ने विद्यार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट को इस्तेमाल करने की जानकारी दी।

यहां कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. एसएस सिद्धू, वाइस प्रिसिपल डॉ. एसके नागपाल, डॉ. शगुफ्ता आजमी, डॉ. जेके खजूरिया, डॉ. नरेश कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर विवेक देवगन और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। माता गंगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूक

बाबा बकाला विधानसभा हलका में माता गंगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इलेक्टोरल रिटर्निंग अधिकारी-कम-एसडीएम बाबा बकाला अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को वोट बनवाने और वोट के अधिकार का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया। जिला प्रशासन की तरफ से करवाए गए कैंप में नुक्कड़ नाटक के जरिए नए वोटरों को वोट का महत्व समझाया गया। यहां स्कूल की प्रिसिपल प्रमजीत कौर, स्वीप नोडल अधिकारी एसपी सौंधी, अवार्डी हरमेश कौर, सिद्धार्थ कुमार, गुरनाम कौर और सरबजीत कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी