एसटीएफ ने 290 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा

स्पेशल टास्क फोर्स बार्डर रेंज ने हेरोइन की तस्करी करने वाले संतोख सिंह को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 04:00 AM (IST)
एसटीएफ ने 290 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा
एसटीएफ ने 290 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा

जासं, अमृतसर : स्पेशल टास्क फोर्स बार्डर रेंज ने हेरोइन की तस्करी करने वाले संतोख सिंह उर्फ सुख निवासी मंडियाला, अमृतसर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 290 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू करदी गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोटरसाइकिल (पीबी-02-बीवाई-3605) पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो केस भी दर्ज है। पाक से आए ड्रोन पर जवानों ने की फायरिंग तो लौटा

भारत-पाकिस्तान को विभाजित करती अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा के पास स्थित गांव मुहावा में पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिग की तो ड्रोन पाक की तरफ लौट गया। जवानों की तरफ से गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि देर रात तक कोई संदिग्ध वस्तु या नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं। 2022 में पाकिस्तान से जिले की सीमा पर छह बार ड्रोन भारतीय सीमा की तरफ भेजा गया, लेकिन बीएसएफ ने उसे खदेड़ दिया। स्कूल से घर लौट रही छात्रा के कपड़े फाड़े

उधर, एक नाबालिग छात्रा के अज्ञात युवकों ने कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गए। पुलिस चौकी फतेहाबाद के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि निजी स्कूल में पढ़ती छठीं कक्षा की छात्रा छुट्टी के बाद दोपहर दो बजे घर लौट रही थी कि रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपितों ने नाबालिग छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों विरुद्ध केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी