इंडो नेपाल यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ी नेपाल रवाना

इंडो नेपाल यूथ गेम्स 22 से 24 अक्टूबर तक नेपाल के काठमांडू शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:52 PM (IST)
इंडो नेपाल यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ी नेपाल रवाना
इंडो नेपाल यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ी नेपाल रवाना

जागरण संवाददाता, अमृतसर : यूथ स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फॉर्म नेपाल की तरफ से अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल यूथ गेम्स 22 से 24 अक्टूबर तक नेपाल के काठमांडू शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसमें भाग लेने के लिए यूथ एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट का मुख्य उद्देश्य है आज नेपाल के लिए 30 महिला-पुरुष खिलाड़ियों का दल मंगलवार को अमृतसर से रवाना हुआ।

यूथ एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से विभिन्न खेलों में भारतीय टीम भाग लेगी, जिसमें ताइक्वांडो, कबड्डी, बैडमिटन, फुटबॉल, रेसलिंग, जूडो व एथलेटिक के खिलाड़ी भाग लेंगे। यूथ एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि यूथ एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मुख्य मकसद युवाओं को खेलों की तरफ ले जाकर उनके भविष्य को संवारना है। उनका मकसद है कि युवा खेलों के साथ जुड़कर देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर यूथ एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार, कर्मजीत सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी