बीडीआरसी की कई समस्याओं का निपटारा किया

अमृतसर हाल गेट बिजली घर में बिजनेस डिसप्यूट रिड्रेसल कमेटी (बीडीआरसी) की मासिक बैठक हुई जिसमें सिटी सर्किल से सभी डिवीजनों के एक्सईएन शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:15 AM (IST)
बीडीआरसी की कई समस्याओं  का निपटारा किया
बीडीआरसी की कई समस्याओं का निपटारा किया

जागरण संवादाता, अमृतसर

हाल गेट बिजली घर में बिजनेस डिसप्यूट रिड्रेसल कमेटी (बीडीआरसी) की मासिक बैठक हुई, जिसमें सिटी सर्किल से सभी डिवीजनों के एक्सईएन शामिल हुए। सिटी सर्किल के सुप¨रटेंडेंटें इंजीनियर (एसई) बाल किशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब व्यापार मंडल के प्रधान प्यारा लाल सेठ विशेष तौर पर पहुंचे। सेठ के मुताबिक बीडीआरसी की मासिक बैठक सिटी सर्किल से लगभग एक दर्जन के करीब उपभोक्ता अपने केस लेकर पहुंचे, जिनकी समस्या के निपटारे की कोशिश की गई है। बीडीआरसी के सदस्य प्यारा लाल सेठ ने बताया कि फरवरी महीने की पहली बैठक है, जिसमें एसई बालकिशन के सहयोग से उपभोक्ताओं की समस्याएं हल निकाला गया है और उपभोक्ताओं ने भी संतुष्टि जताई। सेठ ने बताया कि सरकार ने इंडस्ट्रियल पॉवर सब्सिडी के लिए 1513 करोड़ रुपए जारी करने के लिए बजट में घोषणा की है, जिससे इंडस्ट्रियलिस्टों को खासी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ पावरकॉम रेगुलेटरी की चेयरपर्सन ने राज्य भर में बैठकें अकरके साल-2019-20 में बिजली के रेट संबंधी सुझाव लेने शुरु कर रखे हैं, जिसके तहत वह 25 फरवरी को गुरु नगरी में आ सकती हैं। इस मौके पर एक्सईएन टीपी ¨सह, सिमरपाल ¨सह सैनी, मनदीप ¨सह, एसडीओ सुखप्रीत ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी