प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए 20 क्रश मशीनें लगाई

। शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के अलग-अलग स्थानों पर प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड ड्रिक कैन को री-साइकिल करने के लिए 20 क्रश मशीनें लगाई गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 06:14 AM (IST)
प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए 20 क्रश मशीनें लगाई
प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए 20 क्रश मशीनें लगाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर

शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के अलग-अलग स्थानों पर प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड ड्रिक कैन को री-साइकिल करने के लिए 20 क्रश मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों का शुभारंभ मेयर कर्मजीत सिंह रिटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया।

करीब 2.54 करोड़ रुपये की लागत से कुल 40 मशीनें लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में बीस मशीनें लगा दी गई हैं और दूसरे चरण में बीस और लगाई जाएंगी। एक मशीन में करीब तीन हजार बोतलें क्रश की जा सकती है। मशीनें लगाने का मकसद शहर को कचरा मुक्त और प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना है।

इस दौरान मेयर रिटू और कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधीन लगातार विकास काम जारी है। इसलिए लोगों से अपील है कि इन मशीनों का सही तरीके से इस्तमाल करके शहर को कचरा मुक्त बनाना चाहिए। क्योंकि कचरे से ना सिर्फ शहर गंदा होता है बल्कि सीवरेज सिस्टम भी जाम हो जाता है जो की बरसात में जलभराव की समस्या का कारण बनता है।

इन जगहों पर लगी मशीनें

पहले चरण में नगर निगम ऑफिस, विशाल मेगा मार्ट के पास, ए ब्लाक, बी और सी ब्लाक मार्केट रणजीत एवेन्यू, अमृत आनंद पार्क व रोज गार्डन कंपनी बाग, नावल्टी चौंक, कोर्ट कॉप्लेक्स, यूनिवर्सिटी के सामने कबीर पार्क, अमरा टॉकी चौक,डीएवी कॉलेज हाथी गेट व रानी का बाग मॉडल टाऊन मंदिर के पास,आरएस टॉवर हाल बाजार, दुग्र्याणा मंदिर,बस स्टैंड,शिवाला भाइयां वाला मंदिर, गुरुद्वारा शहीदां साहिब के पास इंस्टाल की गई हैं।

मशीन एक मिनट से भी कम वक्त में बोतल को क्रश करके डिस्काउंट कूपन जनरेट कर देगी, जिन्हें मोबाइल नंबर दर्ज करके प्राप्त किया जा सकेगा। सभी मशीनों को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा। कोई भी तकनीकी दिक्कत आने पर या मशीन का स्टोरेज भर जाने पर ऑपरेटर को खुद ही पता चल जाएगा। मशीन में 19 इंच की स्क्रीन भी लगी हुई है जो कि लोगों को मशीन के इस्तमाल करने का तरीका बताने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता तथा सामाजिक मुद्दों के बारे में भी जागरूक करेगी ।

chat bot
आपका साथी