हरिमंदिर साहिब के आसपास नहीं बिकने देंगे नशीले पदार्थ : परमजीत अकाली

श्री हरिमंदिर साहिब व अन्य सिख धार्मिक संस्थाओं के आसपास तंबाकू बीड़ी व सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ सिख संगठन ने अभियान शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 02:30 PM (IST)
हरिमंदिर साहिब के आसपास नहीं बिकने देंगे नशीले पदार्थ : परमजीत अकाली
हरिमंदिर साहिब के आसपास नहीं बिकने देंगे नशीले पदार्थ : परमजीत अकाली

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री हरिमंदिर साहिब व अन्य सिख धार्मिक संस्थाओं के आसपास तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ सिख संगठन ने अभियान शुरू कर दिया है। सिख यूथ पावर आफ पंजाब और जत्था सिर लत्थ खालसा ने अभियान के तहत श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास लगे खोखों से तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट को उठाकर जलाना शुरू कर दिया है। यह अभियान सारे अमृतसर में चलाने का संगठन ने एलान कर दिया है। पंथक नेता भाई परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि उनका संगठन शुरू से ही आवाज उठाता आ रहा है की श्री हरिमंदिर साहिब व इसके आसपास के इलाके में खोखों पर बिक रहे तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट पर पाबंदी लगाई जाए। सिख संगठनों ने कई बार जिला सिविल और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे है। सरकार ने भी आदेश जारी किए है कि धार्मिक स्थानों के आसपास कोई भी नशीली वस्तु नहीं बिक सकती। बावजूद इसके नशीले पदार्थ खुले आम बिक रहे है और सिखों की भावनाएं आहत हो रही है। प्रशासन की ओर से कोई भी सख्त कार्रवाई इस मामले पर न किए लाने के कारण सिख जत्थेबंदियों के कार्यकर्ता खुद एक्शन करेंगे। जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री हरिमंदिर साहिब व अन्य सिख धार्मिक संस्थाओं के आसपास तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ सिख संगठन ने अभियान शुरू कर दिया है। सिख यूथ पावर आफ पंजाब और जत्था सिर लत्थ खालसा ने अभियान के तहत श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास लगे खोखों से तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट को उठाकर जलाना शुरू कर दिया है। यह अभियान सारे अमृतसर में चलाने का संगठन ने एलान कर दिया है। पंथक नेता भाई परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि उनका संगठन शुरू से ही आवाज उठाता आ रहा है की श्री हरिमंदिर साहिब व इसके आसपास के इलाके में खोखों पर बिक रहे तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट पर पाबंदी लगाई जाए। सिख संगठनों ने कई बार जिला सिविल और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे है। सरकार ने भी आदेश जारी किए है कि धार्मिक स्थानों के आसपास कोई भी नशीली वस्तु नहीं बिक सकती। बावजूद इसके नशीले पदार्थ खुले आम बिक रहे है और सिखों की भावनाएं आहत हो रही है। प्रशासन की ओर से कोई भी सख्त कार्रवाई इस मामले पर न किए लाने के कारण सिख जत्थेबंदियों के कार्यकर्ता खुद एक्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी