हरसिमरत कौर के नेतृत्व में सिखों का प्रतिनिधि मंडल मेघालय के मुख्यमंत्री से मिला

मेघालय की राजधानी शिलांग में रहने वाले पंजाबी व खासकर सिख परिवारों को उजाड़ने के खिलाफ सिख नेता मेघालय के सीएम से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:26 AM (IST)
हरसिमरत कौर के नेतृत्व में सिखों का प्रतिनिधि मंडल मेघालय के मुख्यमंत्री से मिला
हरसिमरत कौर के नेतृत्व में सिखों का प्रतिनिधि मंडल मेघालय के मुख्यमंत्री से मिला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : मेघालय की राजधानी शिलांग में रहने वाले पंजाबी व खासकर सिख परिवारों को उजाड़ने के खिलाफ एसजीपीसी, दिल्ली कमेटी और अकाली दल (बादल) के नेताओं ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा से उनकी दिल्ली रिहायश में मुलाकात की। उन्होंने शिलांग में रहने वाले सिखों को वहां के कुछ लोगों की ओर से उजाड़ने की कोशिशों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में गोबिद सिंह लोंगोवाल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका, हरपाल सिंह जल्ला, दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिदर सिंह सिरसा, परमजीत सिंह सरोआ और शिलांग के सिख नेता गुरजीत सिह, बीबी रणजीत कौर आदि भी मौजूद थे। इस दौरान मेघालय सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे। मेघालय के मुख्यमंत्री ने सिख नेताओं से शिलांग के सिखों की समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सिख वहां 200 वर्षों से रह रहे हैं। अब उनको वहां से भूमि की मालिकी के सबूत मांग कर वहां से उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने सिख नेताओं को आश्वासन दिया कि शिलांग में सिखों के जानमाल की सुरक्षा मेघालय सरकार की है। उनको वहां से उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उनकी समस्या का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा। मामला अदालत के भी विचाराधीन है। मामले को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में भी एक कमेटी बनाई गई है। मेघालय सरकार किसी भी कीमत पर शिलांग के सिखों से अन्याय नहीं होने देगी।

chat bot
आपका साथी