करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए एंट्री फीस के प्रस्ताव को स्थगित करे पाक सरकार

सिख संगठनों ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के खुले दर्श पर लगाई एंट्री फीस को हटाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:31 AM (IST)
करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए एंट्री फीस  के प्रस्ताव को स्थगित करे पाक सरकार
करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए एंट्री फीस के प्रस्ताव को स्थगित करे पाक सरकार

संवाद सहयोगी, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बाद अब सिख संगठनों ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के खुले दर्शन-दीदार के लिए एंट्री फीस के प्रस्ताव को स्थगित करने की मांग की है। प्रमुख धार्मिक सिख संगठन श्री ननकाना साहिब सिख यात्री जत्था के प्रमुख सेवादार स्वर्ण सिंह गिल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तारा सिंह को भेजे विरोध पत्र में श्री करतारपुर साहिब आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ओकाफ बोर्ड द्वारा रखे गए 110 डालर एंट्री फीस के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है। बकौल गिल, जब भारत सरकार भारत में मौजूद मुस्लिम धार्मिक स्थलों के लिए पाक के श्रद्धालुओं से दर्शनों को लेकर कोई एंट्री फीस नहीं वसूलता है, तो पाक सरकार को भी इस प्रस्ताव को रद करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अजमेर शरीफ व अन्य मुस्लिम धार्मिक स्थलों के लिए पाकिस्तान स्थित भारतीय हाईकमिश्नर वीजा फीस के रूप में केवल दो डालर यानि केवल 120 रुपए पाक के बाशिदों से वसूल करता है,पांच साल पहले तक भारतीय करंसी के रूप में यह फीस केवल 15 रुपए थी। दशकों से वीजा फीस के रुप में केवल 15 रुपए वसूले जाते रहे हैं। इसी तरह पाकिस्तान सरकार को भी बड़ा दिल रखते हुए इस प्रस्ताव को रद कर करतारपुर साहिब के फ्री दर्शन करवाए जाने का एलान तुरंत करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी