खालसा कालेज में आम लोगों के लिए ओपन जिम का शुभारंभ

राज्यसभा सदस्य व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने शहर में लगाए जा रहे ओपन जिम की सीरीज के तहत सोमवार को खालसा कालेज रणजीत एवेन्यू में ओपन जिम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:00 AM (IST)
खालसा कालेज में आम लोगों के लिए ओपन जिम का शुभारंभ
खालसा कालेज में आम लोगों के लिए ओपन जिम का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, अमृतसर: राज्यसभा सदस्य व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने शहर में लगाए जा रहे ओपन जिम की सीरीज के तहत सोमवार को खालसा कालेज रणजीत एवेन्यू में ओपन जिम का शुभारंभ किया। मलिक ने कहा कि कालेज प्रशासन का प्रस्ताव स्वीकार कर उन्होंने ओपन जिम लगवाने का फैसला किया। शहर में 100 से अधिक पार्कों को ओपन जिम लगवाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत-स्वस्थ समाज के अभियान के तहत आम जनता के लिए ओपन जिम लगाने के अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि यह ओपन जिम आम जनता के लिए बहुत लाभदायक हैं क्योंकि प्राइवेट जिम बेहद महंगे हैं।

भाजपा नेता राजिदर मोहन सिंह छीना ने ओपन जिम को लेकर राज्यसभा सदस्य मलिक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुनगरी में 100 के करीब ओपन जिम शुरू किए ताकि दिनचर्या में व्यस्त महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इसका लाभ उठाकर स्वस्थ लाभ पा सकें। यहां हर तरह के व्यायाम को ध्यान में रखकर आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिसका लाभ हर उम्र का व्यक्ति निश्शुल्क उठा सकता है। इस अवसर पर राजिदर मोहन सिंह छीना, एसपी ढिल्लों, डा. हरविदर सिंह संधू, गौतम अरोड़ा, डा. सुशील देवगन, मोहित खन्ना अजयपाल सिंह, राघव खन्ना भी उपस्थित थे। 24 को होंगे खिलाड़ियों के ट्रायल

उधर भिखीविंड में डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह के दिशा-निर्देश के मुताबिक जीत कर आसमान को छूना स्कीम के तहत शहीद बाबा दीप सिंह एथलेटिक्स अकादमी, पहुविंड में 24 फरवरी को ट्रायल लिए जाएंगे। कोच हरजीत सिंह ने देते बताया कि अंडर 14, 17, 19, 25 अधीन आते खिलाड़ी भाग ले सकते हैं और ट्रायल में सिलेक्ट हुए खिलाड़ियों की रिहायश का प्रबंध भी किया जाएगा। साथ ही उनको डाइट भी मुहैया करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी