कॉपी.. पाकिस्तान में सिखों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने से पंथक क्षेत्रों में रोष

पाकिस्तान के राज्य खैबर पखतूनखवा के जिला हंगू के कस्बा दुआबा में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 08:41 PM (IST)
कॉपी.. पाकिस्तान में सिखों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने से पंथक क्षेत्रों में रोष
कॉपी.. पाकिस्तान में सिखों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने से पंथक क्षेत्रों में रोष

जागरण संवाददाता, अमृतसर:

पाकिस्तान के राज्य खैबर पखतूनखवा के जिला हंगू के कस्बा दुआबा में सिखों को सरकारी अधिकारी की ओर से धर्म परिवर्तन के लिए डाले जा रहे दबाव के कारण पंथक क्षेत्रों मे रोष बढ़ गया है। इस के बाद एसजीपीसी ने भी पाकिस्तान में हो रही इन गतिविधियों की सख्त ¨नदा करते हुए इसे सिखों की धार्मिक आजादी का हनन बताया है।

जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के सहायक कमिश्नर की ओर से सिखों को मुसलिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अधिकारी ने सिखों को अपने कार्यालय में बुला कर धमकाया है कि अगर वह मुसलमान न बने तो उनके कारोबार बंद कर दिए जाएंगे।

एसजीपीसी के अध्यक्ष गो¨बद ¨सह लोंगोवाल के कहा कि पाकिस्तान के अंदर अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह की धक्केशाही किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आज दुनिया भर में सिख अपनी मेहनत के कारण अपना स्थान बना चुके हैं। सारी दुनिया जानती है कि सिख भाई चारक सांझ का समर्थन करते हैं, फिर भी उनके ऊपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनान मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इस धक्केशाही के खिलाफ पाकिस्तान सरकार से बातचीत करनी चाहिए और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाइ कराई जानी चाहिए। वहीं पाकिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

chat bot
आपका साथी