एसजीपीसी ने किया 74 ग्रंथियों का चयन, नियुक्ति पत्र दिए

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों के अधीन चलने वाले अलग-अलग गुरुद्वारों के लिए एसजीपीसी ने 74 ग्रंथियों का चुनाव किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:18 PM (IST)
एसजीपीसी ने किया 74 ग्रंथियों का चयन, नियुक्ति पत्र दिए
एसजीपीसी ने किया 74 ग्रंथियों का चयन, नियुक्ति पत्र दिए

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों के अधीन चलने वाले अलग-अलग गुरुद्वारों के लिए एसजीपीसी ने 74 ग्रंथियों का चुनाव किया है। चुने गए ग्रंथियों को एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह सभी ग्रंथी एसजीपीसी की ओर से लिए गए टेस्ट व इंटरव्यू में से पास हुए ग्रंथी है।

नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान बीबी जगीर कौर ने कहा कि ग्रंथी गुरु घर के वजीर होते हैं। यह एक पवित्र पद है। इसलिए ग्रंथियों पर भारी जिम्मेवारी है कि वह इस पवित्रता और गुरु मर्यादा को बनाए रखें। इसके लिए पाबंद रहें। यह पाबंदी उनकी ड्यूटी का हिस्सा है। ग्रंथी को गुरुद्वारा साहिब की निगरानी के लिए भी सचेत रहना चाहिए। गुरु ग्रंथ साहिब की सेवा संभाल की मर्यादा हमें इतिहास में से मिली है। पांचवें गुरु साहिब ने श्री हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश के मौके पर बाबा बुड्ढा जी जैसे सूझवान सिख का चुनाव ग्रंथी के रूप में किया था। इसी तरह भाई मनी सिंह भी ग्रंथियों के लिए बड़े आदर्श है।

एसजीपीसी के सदस्य भाई मंजीत सिंह ने कहा कि ग्रंथियों को पंथक मर्यादा के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सेवा संभाल करनी चाहिए। इस दौरान एसजीपीसी के अलग अलग पदाधिकारी डा अमरीक सिंह, भाई राम सिंह, अमरीक सिंह विछोया, जरनैल सिंह, गुरमीत सिंह बूह, गुरनाम सिंह जस्सल, तेजिदर सिंह पड्डा, डा सुखबीर सिंह, मलकीत सिंह बहिडवाल, गुरनाम सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी