Amritsar News: सीमांत इलाकों पर चला सर्च ऑपरेशन, BSF-STF के हाथ लगी सफलता; ड्रोन सहित भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

Amritsar News पंजाब के सीमांत इलाकों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बीएसएफ और एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पाकिस्‍तानी ड्रोन सहित भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया है। वहीं दूसरी ओर बीएसएफ ने गुरदासपुर के आसपास के इलाकों पर भी सर्च अभियान चलाया गया। जवानों ने बीओपी शाहपुर के क्षेत्र में एक पैकेट हेरोइन बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma Publish:Fri, 29 Mar 2024 03:34 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 03:34 PM (IST)
Amritsar News: सीमांत इलाकों पर चला सर्च ऑपरेशन, BSF-STF के हाथ लगी सफलता; ड्रोन सहित भारी मात्रा में हेरोइन बरामद
सीमांत इलाकों पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, अमृतसर। बीएसएफ और स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार की सुबह अलग-अलग अभियान के दौरान एक पाकिस्तान ड्रोन और आधा किलो हेरोइन बरामद की है। फिलहाल दोनों सुरक्षा एजेंसी का सीमांत इलाकों में सर्च अभियान जारी है।

बीएसएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि भारत पाक सीमा पर स्थित दोके गांव के पास पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ड्रोन के मार्फत की हेरोइन खेप भेजी है। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गांव के खेतों से जवानों को एक क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद हुआ है। इस तरह स्पेशल टास्क फोर्स ने भी सीमावर्ती इलाके से पाकिस्तान से भेजी गई आधा किलो हीरोइन बरामद की है।

बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, 1.40 किलोग्राम हेरोइन बरामद

बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 117 बटालियन की बीओपी पंज गराईयां के जवानों ने यहां गत मंगलवार को पाक ड्रोन बरामद किया था, वहीं वीरवार की रात को इस बटालियन के जवानों ने बीओपी शाहपुर के क्षेत्र में एक पैकेट हेरोइन बरामद किया है। जिसका कुल वजन 1.40 किलोग्राम है। जानकारी देते हुए बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ को संदिग्ध वस्तु छुपाने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: रणजीत सिंह चीता और गुरप्रीत गोपा मॉड्यूल के दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, चार किलो हेरोइन व तीन लाख रुपये बरामद

सर्च ऑपरेशन में मिला संदिग्‍ध पैकेट

इसके तहत जवानों ने वीरवार की देर रात को अलग अलग टीमें बनाकर संबंधित इलाके में डिप्टी कमांडेंट एसबी सागर, राजीव कुमार सिंह कंपनी कमांडर, अमित कुमार आदि जवानों के अलावा बीएसएफ के खूफिया विभाग के अधिकारियों की ओर से बीओपी शाहपुर के अधीन आती गांव नंगलम के शमशानघाट से बीएसएफ के जवान मोनू कुमार को सर्च अभियान के दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिला।

यह भी पढ़ें: 'अमृतसर के विकास में मदद कर सकता हूं...', BJP की सदस्यता पर बोले तरनजीत; मैं निश्चित रूप से लड़ूंगा चुनाव

जबकि मोटरसाइकिल सवार दो नौजवान भाग गए। पैकेट को खोलने के दौरान उसमें से 1.40 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस मौके पर बटालियन कमांडेंट ब्रिज मोहन के अलावा बीएसएफ के बटालियन व अन्य अधिकारी जवान भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी