विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक

। श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल अजनाला ने नगर पंचायत के सहयोग से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लोगों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 11:44 PM (IST)
विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का प्रयोग न 
करने के लिए किया जागरूक
विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, अमृतसर

श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल अजनाला ने नगर पंचायत के सहयोग से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लोगों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विभिन्न बाजारों से होती हुई नगर पंचायत अजनाला के कार्यालय में पहुंची। प्रिसिपल गुरदियाल सिंह चीमा ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाले नुक्सान से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें संदेश दिया गया कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अपने घर, आस पास, सड़कों और गलियों को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल तथा आसपास की साफ सफाई भी की। प्रिसिपल चीमा ने बच्चों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वाइस प्रिसिपल रजीव शर्मा, अमनदीप नेगी, जुगराज सिंह, फतेहदीप सिंह, दविदर ठाकुर, राजबीर कौर, रजिदर कौर, संदीप कौर, जगदीप कौर, मंदीप कौर, प्रदीप त्रेहन, हरजिदर सिंह, बूटा सिंह, सुखविदर सिंह, रनबीर, इंद्रजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुखबीर सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी