'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' पर लोगों को किया जा रहा जागरूक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुविधा सेंटर अजनाला व सरकारी सीसे स्कूल ब्वॉयज राजासांसी में जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 12:58 AM (IST)
'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' पर लोगों को किया जा रहा जागरूक
'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' पर लोगों को किया जा रहा जागरूक

संवाद सहयोगी, अजनाला : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुविधा सेंटर अजनाला व सरकारी सीसे स्कूल ब्वॉयज राजासांसी में जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेमिनार में अजनाला के सुविधा सेंटर में डीएसपी अजनाला मोहन सिंह भट्टी ने टैक्सी चालकों व नागरिकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। वहीं कस्बा राजासांसी में जागरूकता रैली निकाल कर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे 31वें नेशनल रोड सेफ्टी वीक के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मुहिम को 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' का नाम दिया, जिसमें सरबत दा भला संस्था भी अहम योगदान दे रही है। इस दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि रास्ते में चलते समय दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है। कोई दुर्घटना हो भी जाती है, तो उससे कैसे बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर थाना अजनाला प्रभारी कंवलजीत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह, महिदर सिंह, चेयरमैन सुखराज सिंह सोहल, डेनिस मसीह, जसविदर सिंह, सविदर सिंह, रछपाल सिंह, जतिदर कुमार, मैडम हरप्रीत कौर, प्रिंसिपल करमजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी