सुविधाएं न मिलने से इलाकावासियों ने किया प्रदर्शन

हलका दक्षिण की वार्ड नंबर 37 के इलाका न्यू शहीद ऊधम सिंह की भीतरी गलियों में विकास काम न होने से भड़के इलाका निवासियों ने बसपा के जिला प्रभारी रणधीर सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस और अकाली दल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 11:39 PM (IST)
सुविधाएं न मिलने से इलाकावासियों ने किया प्रदर्शन
सुविधाएं न मिलने से इलाकावासियों ने किया प्रदर्शन

संस, अमृतसर : हलका दक्षिण की वार्ड नंबर 37 के इलाका न्यू शहीद ऊधम सिंह की भीतरी गलियों में विकास काम न होने से भड़के इलाका निवासियों ने बसपा के जिला प्रभारी रणधीर सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस और अकाली दल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जतिदर सिंह कंडा, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह, बलजीत सिंह, मोहन सिंह, काका सिंह, तरसेम सिंह ने कहा कि इलाके में सही से विकास न होने का कारण कांग्रेस और अकाली दल की आपसी रंजिश है, जिसकी सजा वार्डवासियों को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बाजार नंबर तीन की भीतरी गलियों में कई वर्षों से न बनने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यदि अब गलियां बनाई गई हैं तो कई जगह से छोड़ दी हैं। इससे दोपहिया वाहनों से हादसा होने का डर बना रहता है। इसी तरह क्षेत्र के कई घरों में सात दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है और लोग पीने वाले पानी को तरस रहे हैं। सबमर्सीबल का पानी पीने योग्य न होने से बीमारियों की आशंका बढ़ रही है, जिससे लोगों में आक्रोश की लहर है। इलाका निवासियों ने संबंधित पार्षद से मांग की है कि गलियों में जो टुकड़ों को छोड़ दिया है उनको बनवाया जाए और क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति समस्या का समाधान किया जाए। उधर, पार्षद गगन सहजरा ने बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में ट्यूबवेल का उद्घाटन कर दिया गया है। क्षेत्र के सभी घरों में पानी की आपूर्ति जल्द ही शुरू हो जाएगी और गलियों में जो टुकड़ों बनाने वाले रह गए है। उनको शीघ्र ही बनवाकर लोगों की मुश्किलों को हल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी