विशेष विमान से इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह

इराक में मारे गए पंजाबियों के अवशेष लेकर वीके सिंह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नौकरी के मामले की समीक्षा की जा रही है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 11:36 AM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 06:17 PM (IST)
विशेष विमान से इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह
विशेष विमान से इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह

जेएनएन, अमृतसर। इराक में मारे गए 27 पंजाबी युवकों समेत 39 भारतीयों के शवों के अवशेष भारत पहुंच गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह विशेष विमान से अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे। पंजाब की ओर से स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहे।

अवशेष लेकर वीके सिंह रविवार को ही इराक रवाना हो गए थे। मारे गए पंजाबियों के अवशेष एयरपोर्ट से उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। जो लोग अवशेष लेने नहीं पहुंच पाएं उनके अवशेष एयरपोर्ट से गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।

पत्रकारों से बातचीत करते वीके सिंह। 

परिजनों द्वारा नौकरी की मांग पर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में वीके सिंह ने कहा कि यह फुटबॉल का खेल नहीं है। दोनों सरकारें राज्य और केंद्र इस मामले में संवेदनशील हैं। इस संबंध में विवरण मांगा गया है। इसकी समीक्षा की जाएगी। 

सिंह ने कहा है कि इराक में मारे गए 39 युवक भारतीय ही हैं। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। सरकार ने इनके परिवारों का बकायदा डीएनए करवाया है। जिसकी रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है। वीके सिंह ने कहा कि इराक में बदूशा शहर में टीले के नीचे दबी मिली इन अस्थियों का फोरेसिंक विशेषज्ञों ने बारीकी से डीएनए किया था। टीले में लंबे बाल व कड़े मिलना भी यह पुष्टि करता है कि यह लोग भारतीय ही है।

उन्होंने कहा कि कुछ युवकों को गोली मारी गई है, जबकि कुछ युवकों के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वीके सिंह ने कहा कि हरजीत मसीह ने कहा था कि सभी लोग मारे जा चुके हैं हम उसकी बात कैसे मान लेते, क्योंकि वह एकमात्र ऐसा शख्स था जो यह कह रहा था, जबकि हरजीत मसीह खुद इन 39 भारतीयों के साथ इराक नहीं गया था। 

कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी। अनधिकृत ट्रेवल एजेंटों पर नकेल कसने के लिए भी पंजाब कैबिनेट में प्रस्ताव पारित करेगी। 

अवशेषों को एंबुलेंस में रखते सुरक्षा कर्मी।

इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव देखने के लिए परिजनों ने प्रशासन से अपील की, लेकिन प्रशासन ने उसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट स्थित एविएशन कार्यालय के बाहर परिजनों ने धरना दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया। मारे गए युवकों के शव लेने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला,सांसद गुरजीत औजला, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह सहित कई नेता पहुंचे। 

किस जिले से कितने युवकों के अवशेष आएंगे

अमृतसर 8

-निशान सिंह पुत्र गुरमेज सिंह, गांव संगुआणा, अजनाला 

-रंजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, गांव मानांवाला 

-हरसिमरन सिंह पुत्र तरसेम सिंह, गांव बब्बोवाल 

-मनजिंदर सिंह पुत्र हरदीप सिंह, गांव भोयेवाली 

-जतिंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह, गांव स्यालका 

-गुरचरण सिंह पुत्र सरदारा सिंह, गांव जलालउस्मां 

-सोनू पुत्र कश्मीर सिंह, गांव चविंडा देवी 

-हरीश कुमार पुत्र सतपाल, संधू कॉलोनी, मजीठा रोड।

---

जालंधर 6

-बलवंत राय पुत्र रौणकी राम, गांव डड्डे 

-सुरजीत मेनका पुत्र हंसराज, गांव चूहड़वाली 

-संदीप कुमार पुत्र तरसेम लाल, गांव आलेवाली, नकोदर

-रूप लाल पुत्र गुरदेव लाल, गांव बाठ कलां

-दविंदर सिंह पुत्र केवल सिंह, गांव चक्क देशराज

-कुलविंदर सिंह पुत्र जगदीश कुमार, गांव फतेहगढ़ खानके   

---  

होशियारपुर 3

-कमलजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह, गांव छावनी कलां

-गुरदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह, गांव जैतपुर 

-कुलविंदर सिंह पुत्र जगदीश कुमार, गांव खानुपर 

--- 

नवांशहर 2

-परविंदर सिंह पुत्र जीत राम, गांव जगतपुर 

-जसवीर सिंह पुत्र बख्शीश सिंह, गांव मङ्क्षहदपुर

--- 

कपूरथला 2

-गोबिंदर सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह, गांव मुरार

-सुखविंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह, गांव बोहानी

--- 

गुरदासपुर 4

-धर्मेद्र पुत्र राज कुमार, गांव तलवंडी झयूरां

-मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, गांव तैलियांवाला

-कंवलजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गांव रूपोवाली 

-राकेश कुमार पुत्र मदन लाल, मोहल्ला हरिजनपुरा कादियां

--- 

संगरूर 1

-प्रितपाल शर्मा पुत्र साधा सिंह, धूरी

--- 

लुधियाना 1

-बलबीर चंद पुत्र देवराज, गांव सेलकियाणा

chat bot
आपका साथी