रेलवे की वर्कशॉप में नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

बीते दिन रेलवे वर्कशॉप से दो नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद विभाग ने सख्ती से काम लेना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:01 AM (IST)
रेलवे की वर्कशॉप में नियमों का  पालन न करने पर होगी कार्रवाई
रेलवे की वर्कशॉप में नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर

बीते दिन रेलवे वर्कशॉप से दो नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद विभाग ने सख्ती से काम लेना शुरू कर दिया है। इसी तहत रेलवे वर्कशॉप अधिकारियो ने कोरोना से बचाव संबंधी नए आदेश जारी किए हैं। अगर कोई भी कर्मचारी आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्कशॉप प्रबंधक ने जारी अपने आदेशों में कहा है कि काम पर आने वाले सभी कर्मचारियों का तापमान चेक किया जाए। इसके अलावा हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करवाया जाए। जिस जगह पर काम कर रहे हो, वहां पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद टच फ्री बेसिन पर 20 सेकेंड के लिए अच्छे से हाथ धोएं। व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग करें। मुंह को हर समय मास्क से कवर करके रखें। शरीरिक दूरी बनाकर रखी जाए। इसके अलावा काम खत्म होने पर ग्रुप में कर्मचारी बाहर न निकले। बल्कि एक-एक कर और आपस में दूरी बनाकर ही बाहर निकलें। साफ तौर पर कहा गया है कि जो कोई भी कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी