अमृतसर रेलवे स्टेशन में लगाई गई ऑटोमेटिक बोतल क्रश मशीन

फोटो: 59 संवाद सहयोगी, अमृतसर : रेलवे स्टेशनों पर अब प्लास्टिक की बोतलें इधर-उधर बिखरी दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 08:47 PM (IST)
अमृतसर रेलवे स्टेशन में लगाई गई ऑटोमेटिक बोतल क्रश मशीन
अमृतसर रेलवे स्टेशन में लगाई गई ऑटोमेटिक बोतल क्रश मशीन

फोटो: 59

संवाद सहयोगी, अमृतसर : रेलवे स्टेशनों पर अब प्लास्टिक की बोतलें इधर-उधर बिखरी दिखाई नहीं देंगी। रेलवे प्रशासन ने कई रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक बोतल क्रश मशीन लगा दी है। इस मशीन में प्लास्टिक की बोतल को डालकर नष्ट कर दिया जाएगा।

शानिवार को अमृतसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने लेडिज वे¨टग रूम के बाहर मशीन लगाई गई है। इस मशीन का उदघाटन सफाई सेवक शीश कुमार ने किया। सीएमआइ दीपक कुमार ने बताया कि इस मशीन को लगाने का उद्देश्य यह है कि पेयजल व कोल्ड ¨ड्रक की प्लास्टिक की बोतलें खरीद कर यात्री उसका प्रयोग करके स्टेशन परिसर व रेलगाड़ियों में ही फैंक देते है, जिससे स्टेशन परिसर व रेलगाड़ियों में गंदगी भरा माहौल बन जाता है। वहीं कई बार लोग इन बोतलों का प्रयोग कर लेते हैं, इन प्लास्टिक की बोतलों के कारण सीवरेज भी जाम हो जाते हैं। इस ऑटोमेटिक मशीन के पास एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जो कि खाली पड़ी बोतलों को नष्ट करने का काम करेगा। यह ऑटोमेटिक मशीनें अमृतसर के अलावा लुधियाना, जालंधर, जम्मूतवी, श्री वैष्णो देवी कटड़ा में भी लगाई गई हैं। इस अवसर पर स्टेशन सुपरिंडेंटेंट आलोक मल्होत्रा, सीएचआइ हरीश कुमार, सीबीएस प्रेम कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी