कैप्टन ने पंजाब व पंजाबियत का भला चाहा है : खुल्लर

इंचार्ज राघव चड्ढा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में निशाने पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 12:42 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 12:42 AM (IST)
कैप्टन ने पंजाब व पंजाबियत का भला चाहा है : खुल्लर
कैप्टन ने पंजाब व पंजाबियत का भला चाहा है : खुल्लर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आम आदमी पार्टी पंजाब के इंचार्ज राघव चड्ढा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में निशाने पर हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता तथा पंजाब यूथ डवलपमेंट बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रिस खुल्लर ने कहा कि राघव चड्ढा का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए वह पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे कैप्टन अमरिदर सिंह पर गलत टिप्पणी या कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा ही केंद्र द्वारा लाए गए तीन खेती कानून से सहमति जताते हुए स्वीकृति दी गई थी। खुल्लर ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने हमेशा ही पंजाब व पंजाबियत का भला मांगा है तथा किसानी को बचाने के लिए किसानों के साथ मिलकर हर एक मोर्चे पर बैठकर साथ दिया है।

खुल्लर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का कोई भी आधार नहीं है इसीलिए वह गलत बयानबाजी करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं परंतु पंजाब की जनता समझदार है। कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा जो भी वादे चुनावों में किए गए थे उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है।

डा. वेरका को मिला डायरेक्ट हैडमास्टर एसोसिएशन का शिष्टमंडल : डायरेक्ट हैडमास्टर एसोसिएशन पंजाब का शिष्टमंडल जिला प्रधान विनोद कालिया की अगुआई में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक डा. राज कुमार वेरका को मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने डा. वेरका को प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष करने के लिए मांग पत्र दिया। शिष्टमंडल ने डा. वेरका को बताया कि समूह हैडमास्टर पहले ही प्रोबेशन से गुजर कर इन पोस्टों पर भर्ती हुए हैं तथा सभी कम से कम आठ वर्ष का तजुर्बा रखते हैं। इस अवसर पर डा. वेरका ने शिष्टमंडल को उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दीपिका डीन, गुरप्रीत सिंह, गुरजिदर सिंह, अमन बाजवा, नवनीत कौर, पूनम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी