आयुर्वेदिक दवाओं में मिली अफीम की मात्रा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्वास्थ्य विभाग व नारकोटिक्स सेल ने मंगलवार को संयुक्त ऑपरेशन चलाक

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2017 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2017 08:48 PM (IST)
आयुर्वेदिक दवाओं में मिली अफीम की मात्रा

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

स्वास्थ्य विभाग व नारकोटिक्स सेल ने मंगलवार को संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चौक फरीद स्थित एसए मेडिसिन सेंटर पर छापामारी कर कुछ आयुर्वेदिक दवाएं बरामद की हैं। इन दवाओं का प्रयोग नशे के रूप में किया जा सकता है। विभाग द्वारा बरामद की गई दवाओं में अफीम की मात्रा पाई गई है। इनके सेवन से जहां यौन इच्छा शक्ति जागृत होती है, वहीं नशे की तलब भी मिट जाती है।

नारकोटिक्स विभाग के जिला कंट्रोलर सचिन गुलेरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि चुनाव के इस दौर में कुछ राजनीतिक पार्टियां नशे का प्रयोग कर सकती हैं। नारकोटिक्स विभाग के जोनल डायरेक्टर कौस्तुभ शर्मा के निर्देश पर विभाग ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए हैं जो दवाओं की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसए मेडिसिन सेंटर पर छापा मारा गया। छापामारी के दौरान कुछ ऐसी प्रतिबंधित दवाएं मिलीं जिनकी बिक्री नहीं की जा सकती। खास बात यह है कि दवाओं को खुदरा मूल्य से कहीं ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा था। इन्हें बेचने से पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य है, लेकिन इस सेंटर के पास लाइसेंस नहीं मिला। मेडिसिन सेंटर पर यह दवाएं कहां से आपूर्ति हुई, इसकी जांच की जा रही है। विभाग द्वारा दवाओं के सैंपलों की जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर ड्रग जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी कुलविंदर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी