इंज भला ¨कज होवे का शानदार मंचन

पंजाब नाटशाला में द थिएटर पर्सनज की तरफ से द¨वदर ¨सह गिल द्वारा लिखित व भरत भरियाल के निर्देशन में पंजाबी नाटक इंज भला ¨कज होवे का सफतापूर्वक मंचन किया गया। नाटक शहीद-ए-आजम सरदार भगत ¨सह के सिद्धांतों को दर्शाते हुए देश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और वर्तमान सिस्टम पर करारी चोट करता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:23 AM (IST)
इंज भला ¨कज होवे का शानदार मंचन
इंज भला ¨कज होवे का शानदार मंचन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब नाटशाला में द थिएटर पर्सनज की तरफ से द¨वदर ¨सह गिल द्वारा लिखित व भरत भरियाल के निर्देशन में पंजाबी नाटक इंज भला ¨कज होवे का सफतापूर्वक मंचन किया गया। नाटक शहीद-ए-आजम सरदार भगत ¨सह के सिद्धांतों को दर्शाते हुए देश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और वर्तमान सिस्टम पर करारी चोट करता है। मंच पर कलाकारों ने कला का लोहा मनवाते हुए दर्शकों को एक घंटा 30 मिनट तक सोचने पर मजबूर कर दिया। नाटक में युद्धप्रीत चीमा, राजबीर चीमा, भरत भरियाल, विकास सोनू, पवनदीप, नेहा किटू, आशीष, सावन, करण, विक्रांत, राहुल, गुरप्रीत, अनिल शर्मा ने बाखूबी भूमिका निभाई। पंजाब नाटशाला के संस्थापक ज¨तदर बराड़, शिरोमणि नाटकार केवल धालीवाल व द थिएटर पर्सनज के मुखी व अभिनेता हरदीप गिल, अभिनेत्री अनीता देवगन, इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश चंद्रा ने कलाकारों का सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी