विशाल लक्ष्य के बावजूद पंजाब ने उत्तर प्रदेश को दी मात

पंजाब ने सोमवार को चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को दो विकेट से मात देकर मुकाबला जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 12:47 AM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 12:47 AM (IST)
विशाल लक्ष्य के बावजूद पंजाब ने उत्तर प्रदेश को दी मात
विशाल लक्ष्य के बावजूद पंजाब ने उत्तर प्रदेश को दी मात

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सलिल अरोड़ा के (नाबाद 200) दोहरे शतक की बदौलत पंजाब ने सोमवार को चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को दो विकेट से मात देकर मुकाबला जीत लिया। इसके चलते पंजाब को छह अंक मिले। अब पंजाब की टीम मंगलवार को कोलकाता के लिए रवाना होगी जहां वह बंगाल से मैच खेलेगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे और पंजाब को पहली पारी में 171 रन पर समेट दिया था। उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में समीर रिजवी के तिहरे शतक (330 रन) की बदौलत पंजाब के सामने 522 रनों का लक्ष्य रखा था।

स्थानीय गांधी मैदान हुए मुकाबले के अंतिम दिन सोमवार को पंजाब की टीम तीन विकेट पर 273 रन से आगे खेलने उतरी। उत्तर प्रदेश की ओर से मिले 522 रनों के विशाल लक्ष्य को सलिल की समझदार पारी की बदौलत पंजाब ने आठ विकेट पर 524 रन बनाकर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे।

पंजाब के बल्लेबाज जसकरनवीर सिंह 106 रन और सलिल अरोड़ा 81 रन से आगे खेलने उतरे। जसकरनवीर (110) चार रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। लेकिन सलिल टीम को संकट में उभारने के लिए डटे रहे। उसके सामने उत्तर प्रदेश के गेंदबाज भी बेबस नजर आए। सलिल ने 282 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए। टीम के लिए अभय चौधरी ने 85 गेंदों पर 69 रन, फतेहवीर ने 28 गेंदों पर 24, अंशुल नेगी ने 16 गेंदों पर 6 और हर्षदीप सिंह ने 35 गेंदों पर 13 रन, दिपांशु चड्ढा ने नाबाद एक रन बनाया।

यूपी के गेंदबाज कुणाल त्यागी ने 11 ओवरों में 45 रन देकर एक, पुर्णांक त्यागी ने 14 ओवरों 63 रन देकर एक, कृतिज्ञ केके सिंह ने 40.5 ओवरों में 130 रन देकर एक विकेट चटकाया। जबकि रिषभ बांसल ने 31 ओवरों में 132 रन देकर दो विकेट, सूर्याकांत चौहान ने 32 ओवरों में 133 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 247 और पंजाब ने 171 रन बनाए थे।

---------------

chat bot
आपका साथी