अमृतसर बस अड्डे का संचालन अब करेगा पंजाब रोडवेज

22 अगस्त को अमृतसर बस अड्डे का निजी कंपनी के साथ हुआ समझौता समाप्त होने के साथ अब इसका संचालन पंजाब रोडवेज के हाथों में आ जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:06 AM (IST)
अमृतसर बस अड्डे का संचालन अब करेगा पंजाब रोडवेज
अमृतसर बस अड्डे का संचालन अब करेगा पंजाब रोडवेज

कमल कोहली, अमृतसर : 22 अगस्त को अमृतसर बस अड्डे का निजी कंपनी के साथ हुआ समझौता समाप्त होने के साथ अब इसका संचालन पंजाब रोडवेज के हाथों में आ जाएगा। सरकार ने अभी बस अड्डे के प्रबंधों को पुन: निजी कंपनी को ठेके पर देने के लिए कोई भी टेंडर नहीं लगाया है। इससे अब यह प्रबल संभावना बन गई है कि 22 अगस्त के बाद बस अड्डे का पूरा संचालन पंजाब रोडवेज की टीम के हाथ में होगा।

करीब दस साल पहले अमृतसर बस अड्डे का नवीनीकरण करके इसका संचालन रोहन एंड राजदीप कंपनी के हाथों में आ गया था। उस समय इस नवीनीकरण बस अड्डे का नाम शहीद मदन लाल ढींगरा इंटरस्टेट बस टर्मिनल रखा गया था। रोहन राजदीप कंपनी के पास पांच वर्ष तक संचालन रहने के बाद वर्ष 2015 में इसका ठेका किसी अन्य कंपनी ने ले लिया। इस समय बस अड्डे का संचालन तरसेम कुमार कांट्रेक्टर कंपनी कर रही है। इसका इकरार 22 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। बस अड्डे से करीब 150 से अधिक सरकारी बसें तथा 200 से अधिक प्राइवेट बसों का संचालन होता है। बस अड्डे में कई स्टाल, रेस्टोरेंट तथा यात्रियों की सुविधा के लिए कमरे बने हुए हैं। बस अड्डे की सफाई, अड्डा फीस एकत्रित, पेयजल की व्यवस्था व अन्य सभी तरह के काम निजी कंपनी के हाथों में थे।

पंजाब रोडवेज के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिन्हास ने भी बस अड्डे के प्रबंधों को लेकर गत दिनों बैठक की थी। बैठक में जीएम रोडवेज वन चरणजीत सिंह बराड़, ट्रैफिक प्रबंधक हरविदर सिंह, एसएस अनिल कुमार, सुंदर लाल भी शामिल थे। बैठक में यह बात भी सामने आई थी कि बस अड्डे का संचालन अब पंजाब रोडवेज के पास होगा। सरकार ने नहीं लगाया अभी टेंडर

बस अड्डे के प्रबंधों को चलाने वाली कंपनी तरसेम कुमार कांट्रेक्टर के प्रबंधक मनोहर लाल ने कहा कि ठेका 22 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। सरकार द्वारा अभी तक कोई भी नया टेंडर नहीं लगाया है। कोरोना संक्रमण का कुप्रभाव बस अड्डे को भी काफी पड़ा है।

------------ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिन्हास द्वारा इस संबंध में बस अड्डे का दौरा किया था। सरकार के दिशा निर्देश के तहत ही आगामी रणनीति पर काम किया जाएगा।

-चरणजीत सिंह बराड़, जीएम, पंजाब रोडवेज के अमृतसर डिपो-1

chat bot
आपका साथी