पाइटेक्स मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री चन्नी : दुग्ग

पंजाब सरकार के सहयोग से पीएचडी चैंबर आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स की ओर से हर साल की तरह इस साल भी रणजीत एवेन्यू में अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यापारिक मेला पाइटेक्स 2021 आयोजित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:35 PM (IST)
पाइटेक्स मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री चन्नी : दुग्ग
पाइटेक्स मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री चन्नी : दुग्ग

जासं, अमृतसर : पंजाब सरकार के सहयोग से पीएचडी चैंबर आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स की ओर से हर साल की तरह इस साल भी रणजीत एवेन्यू में अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यापारिक मेला पाइटेक्स 2021 आयोजित किया जा रहा है। मेले के उद्घाटन मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी 2 दिसंबर, 2021 को करेंगे। इस मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर (जनरल) रुही दुग्ग की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों के मुखियों और पीएचडी चैंबर के नुमाइंदों के साथ मीटिग की और मीटिग में हाजिर विभागों के मुखियों को मेले की सफलता के लिए पीएचडी चैंबर को जरूरी सहयोग देने की हिदायतें की। सभी कामों को समय के अंदर करने के आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस व्यापारिक मेले में थाइलैंड, मिस्त्र, तुर्की के अलावा कई देश हिस्सा लेंगे और अपने देश के बने उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री करेंगे। जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर कम नोडल अधिकारी मानवप्रीत सिंह ने पंजाब वासियों व व्यापारिक अदारों को अपील की है कि इस व्यापारिक मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि उद्योग व व्यापार को प्रफुल्लित किया जा सके। इस मीटिग में पावरकाम के एडिशनल एसई इंजीनियर एमके शर्मा, एसडीए कार्तिक वर्मानी, फायर अफसर दिलबाग सिंह, एसीपी ट्रैफिक इकबाल सिंह, रेडक्रास के कार्यकारिणी सचिव टीएस राजा, पीएचडी चैंबर के कन्वीनर जयदीप सिंह के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी