पीएसईबी 12वीं का परिणाम: 94.46 फीसद बच्चे पास, अमृतसर का प्रदेश में 19वां स्थान

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई की तर्ज पर प्लस टू कक्षा का परिणाम शुक्रवार बाद दोपहर घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:00 AM (IST)
पीएसईबी 12वीं का परिणाम: 94.46 फीसद बच्चे पास, अमृतसर का प्रदेश में 19वां स्थान
पीएसईबी 12वीं का परिणाम: 94.46 फीसद बच्चे पास, अमृतसर का प्रदेश में 19वां स्थान

अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने भी सीबीएसई की तर्ज पर प्लस टू कक्षा का परिणाम शुक्रवार बाद दोपहर घोषित कर दिया। पीएसईबी ने विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी नहीं की है। समाचार लिखे जाने तक विद्यार्थियों की अंक सूची भी जारी नहीं की गई थी। वहीं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए वार्षिक परिणाम प्रतिशत में अमृतसर जिले ने पिछले साल की अपेक्षा पास प्रतिशत में सवा दो प्रतिशत की छलांग लगाई है। हालांकि अमृतसर जिला प्रदेश में पास प्रतिशत सूची में 19वें स्थान पर रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 में प्लस टू का पास प्रतिशत 82.62 प्रतिशत था। वर्ष 2020 में 92.22 प्रतिशत दर्ज किया गया और अब वर्ष 2021 में अमृतसर का पास प्रतिशत 94.46 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूल निजी से आगे निकले

खास बात यह रही कि सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 98.05 प्रतिशत जबकि निजी का 93.3 प्रतिशत रहा। मार्च 2021 की वार्षिक परीक्षा में अमृतसर के 27768 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 26229 विद्यार्थी पास हुए थे। रिजल्ट ने नया जोश भर दिया: डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सतिदरबीर सिंह ने कहा कि बारहवीं के नतीजे ने सरकारी स्कूल मुखियों व अध्यापकों में जोश भर दिया है। अध्यापकों व स्कूल मुखियों के प्रयास से विद्यार्थियों को कोविड के कारण घर में ही ई कंटेंट आधारित सहायक सामग्री, डीडी पंजाबी चैनल सहित अन्य साधनों से आन लाइन शिक्षा से जोड़े रखा गया जिससे विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन कर पाए हैं।

chat bot
आपका साथी