48वें दिन फार्मासिस्टों व दर्जाचार कर्मियों ने मांगों बाबत दिया धरना

15 साल से ठेके पर काम कर रहे फार्मासिस्टों व दर्जाचार कर्मियों द्वारा राज्य भर में जिला स्तर पर 48वें दिन धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:44 PM (IST)
48वें दिन फार्मासिस्टों व दर्जाचार कर्मियों ने मांगों बाबत दिया धरना
48वें दिन फार्मासिस्टों व दर्जाचार कर्मियों ने मांगों बाबत दिया धरना

संवाद सहयोगी, तरनतारन : 15 साल से ठेके पर काम कर रहे फार्मासिस्टों व दर्जाचार कर्मियों द्वारा राज्य भर में जिला स्तर पर 48वें दिन धरना दिया गया।

जिला परिषद कार्यालय समक्ष धरने मौके संबोधन करते जिला अध्यक्ष वरिदरपाल सिंह भाटिया, चेयरमैन हरिदर सिंह धूंदा ने कहा कि अपने हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है। जबकि मांगे पूरी करने की बजाय हड़ताली कर्मचारियों को सेहत विभाग के सचिव द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि दस अगस्त को पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के कादियां आवास पर राज्य स्तर पर धरना दिया जाएगा। 15 अगस्त को झंडा फहराने मौके काले झंडे लेकर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। इस मौके बलविंदर शर्मा, सतपाल सिंह, मनबीर सिंह, कुमारी निर्मता, हरविंदर कौर, कुलविंदर कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी