एक शाम आजादी के परवानों के नाम में बही देश भक्ति की बयार

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर यूथ वेलफेयर फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा हर साल की तरह इस बार भी एक शाम आजादी के परवानों के नाम कार्यक्रम पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 01:10 AM (IST)
एक शाम आजादी के परवानों के नाम में बही देश भक्ति की बयार
एक शाम आजादी के परवानों के नाम में बही देश भक्ति की बयार

संवाद सहयोगी, अमृतसर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर यूथ वेलफेयर फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा हर साल की तरह इस बार भी एक शाम आजादी के परवानों के नाम कार्यक्रम पेश किया गया। जिसमें देश के अलग प्रदेशों से आए देश प्रेमी गायक कलाकारों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम यूथ वेलफेयर फेडरेशन आफ इंडिया के चेयरमैन प्रमोद भाटिया, वाइस चेयरमैन रविदर सिंह अरोड़ा, महासचिव राजेंद्र कुमार राजू, सचिव कोमल कपूर एवं रंजीता आनंद की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों की बयार बही।

इसकी शुरूआत मुख्य अतिथि कुंवर विजय प्रताप सिंह विधायक एवं लक्ष्मीकांत चावला के साथ डा. मंगल सिंह किशनपुरी, डा. नवप्रीत सिंह, डा. एके भंडारी, पंकज विग, अशोक भाटिया पूर्व कमिश्नर एक्साइज सेल टैक्स, पीएल होंडा, डा. राकेश ने शमा रोशन कर की गई।

मंच संचालन राजीव भाटिया, कुमार अश्वनी, नीरू भाटिया अर्जुन गुप्ता एवं अनिल निश्चल द्वारा किया गया। इस मौके पर कुंवर विजय प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत चावला, डा. नवप्रीत सिंह, डा. एके भंडारी, पंकज विग तथा दिल्ली से आए कबीर टाइगर, अमन कुमार, मनोज लूथरा को शान-ए-पंजाब खिताब दिया गया।

इसमें स्पेशल गेस्ट राजेश थे, जिनकी दोनों टांगे न होने पर भी उसने कई किलोमीटर साइकिल चलाकर और देशभक्ति गीत पर डांस कर इंटरनेशनल बुक रिकार्ड जीता था उसको इस मौके पर इंटरनेशनल बुक रिकार्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव भाटिया, अंबिका सोनी,अरुण व्यास, राकेश, बबी बादशाह, नीरू भाटिया, वीना अरोड़ा, कपिल महाजन, अर्जुन गुप्ता, हरविदर, रिप्पी नंदा, राम गुलाटी, राणा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी