पठानकोट एयरबेस व अमृतसर एयरपोर्ट आतंकियों के निशाने पर, अलर्ट

::फोटो : 16 जाल 102 ---- -जम्मू-कश्मीर में पाक सेना द्वारा हमले के बाद आई सूचना, सीआइएसएफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 07:35 PM (IST)
पठानकोट एयरबेस व अमृतसर एयरपोर्ट आतंकियों के निशाने पर, अलर्ट
पठानकोट एयरबेस व अमृतसर एयरपोर्ट आतंकियों के निशाने पर, अलर्ट

::फोटो : 16 जाल 102

----

-जम्मू-कश्मीर में पाक सेना द्वारा हमले के बाद आई सूचना, सीआइएसएफ ने बढ़ाई सुरक्षा

---

जागरण संवाददाता, अमृतसर: श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की सूचना के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इसी माह पाकिस्तान की ओर से जम्मू के रिहायशी इलाकों में गोले दागे जाने की घटना के बाद खुफिया एजेंसियों के पास एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के इनपुट मिले थे। इसके बाद गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया। अलर्ट करीब दस दिन पहले मिला था। सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है। पठानकोट एयरबेस पर भी अतिरिक्त टॉप डिफेंस तैनात कर दिया गया है।

सीआइएसएफ के एक आला अधिकारी ने एयरपोर्ट पर अलर्ट होने की पुष्टि की और कहा कि सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही है।

वेलकम गेट से ही सीआइएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस गेट से निकलने वाला प्रत्येक व्यक्ति जवानों की नजर में रहता है। वाहनों और उनमें लाए जाने वाले सामान की जांच के बाद ही एयरपोर्ट की ओर प्रवेश करने की इजाजत दी जाती है। संदेह होने पर किया जा रहा फॉलो

वेलकम गेट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों को अगर कोई संदिग्ध लगता तो उसे तब तक फॉलो किया जाता है जब तक या तो वह वापस बाहर नहीं निकल जाता या फिर एयरपोर्ट पर उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हो जाती। एयरपोर्ट की विभिन्न लोकेशंज पर चेहरा पढ़ने की क्षमता वाले जवानों को तैनात किया गया है। रोजाना हो रही सुरक्षा रिव्यू बैठक

सीआइएसएफ के आला अधिकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंटेलीजेंस ब्यूरो, एयरफोर्स और पंजाब पुलिस के अधिकारियों की लगातार सुरक्षा रिव्यू बैठक हो रही है। आपात स्थिति में क्या-क्या करना है, इस पर गहन मंथन जारी है।

chat bot
आपका साथी