बाबा बिधीचंद साहिब गतका अखाड़ा पहले स्थान पर

पंजाबी जागरण विरसा संभाल चौथे गतका कप-2020 का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 12:31 AM (IST)
बाबा बिधीचंद साहिब गतका अखाड़ा पहले स्थान पर
बाबा बिधीचंद साहिब गतका अखाड़ा पहले स्थान पर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : दैनिक जागरण और पंजाबी जागरण की ओर से पंजाब गतका एसोसिएशन के सहयोग से 'पंजाबी जागरण विरसा संभाल चौथे गतका कप-2020' का सिलसिला जारी है। रविवार को जिला स्तरीय गतका मुकाबलों का आयोजन हेरिटेज स्ट्रीट स्थित भाई गुरदास हाल में करवाया गया। जिला स्तरीय मुकाबले में पहला स्थान बाबा बिधीचंद साहिब गतका अखाड़ा अमृतसर ने हासिल किया। दूसरा स्थान श्री गुरु हरगोबिद साहिब गतका अखाड़ा छेहर्टा साहिब की टीम ने प्राप्त किया। पंथ अकाली गतका अखाड़ा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

मुकाबलों में महिला-पुरुषों की आठ टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। निर्णायकों की भूमिका जगदीश सिंह कुराली, जसविदर सिंह पाबला, सर्बजीत सिंह देव, गुरअवतार सिंह लाली, रणधीर सिंह व दविदर सिंह मरदाना ने संयुक्त रूप में निभाई। मनविदर सिंह व विक्की न विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर जसविदर सिंह दीनपुर, चंडीगढ़ से सेहत विभाग से डिप्टी डायरेक्टर बलजीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल, विधायक सुनील दत्ती, एसीपी सुशील कुमार, एडवोकेट मेहर सिंह, सीवरेज बोर्ड पंजाब के चेयरमैन प्रगट सिंह धुन्ना, पनसीड के चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन, अमरदीप सिंह, सुखराज सिंह सोहल, पार्षद जरनैल सिंह ढोट, शिअद के जिला प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का, सुमित पुरी, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

बॉर्डरवाली टीम के नाम से मशहूर है अखाड़ा

गतका की नेशनल सहित स्टेट प्रतियोगिता में 13 वर्षीय परमप्रीत कौर व तरुणवीर कौर ने भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। टीम के कोच जुझार सिंह बसरा ने बताया कि उनके अखाड़े से नन्हीं लड़कियां भी गतका के गुर सीख रही हैं। उनके जीआरडी कॉन्वेंट स्कूल अजनाला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टपियाला से विद्यार्थी खिलाड़ी अखाड़े से गतके के गुर हासिल करके अपना नाम बना रही हैं। उनका अखाड़ा बार्डरवाली टीम के नाम से मशहूर है।

chat bot
आपका साथी