वीकएंड लाकडाउन : घरों में रहकर लोगों ने दी कोरोना को चुनौती

कोरोना वायरस को मात देने के लिए सरकार की तरफ से लगाए गए वीकएंड लाकडाउन को शहर के लोगों ने पूरा सहयोग दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 06:59 PM (IST)
वीकएंड लाकडाउन : घरों में रहकर लोगों ने दी कोरोना को चुनौती
वीकएंड लाकडाउन : घरों में रहकर लोगों ने दी कोरोना को चुनौती

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वायरस को मात देने के लिए सरकार की तरफ से लगाए गए वीकएंड लाकडाउन को शहर के लोगों ने पूरा सहयोग दिया है। रविवार को शहर का चप्पा-चप्पा बंद रहा। जबकि गाइडलाइन के मुताबिक दूध, सब्जी, राशन और दवा की दुकानें खुली रहीं। पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि घरों में रहकर ही कोरोना को शिकस्त दी जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार हाथ साफ करते रहें। इन हालातों में कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा।

रविवार को वीकएंड लाक डाउन पर सुल्तानविड रोड, तरनतारन रोड, छेहरटा, पुतलीघर, खंडवाला, मजीठा रोड, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, न्यू अमृतसर, बटाला रोड, प्रीत नगर, वेरका, रंजीत एवेन्यू, बसंत एवेन्यू, हाल बाजार और शहर के अंदर के हिस्से पूरी तरह से बंद रहे। मास्क के 56, शारीरिक

दूरे के 27 चालान काटे

पुलिस ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने के आरोप में मास्क नहीं पहनने के आरोप में 56 लोगों के चालान काटे। जबकि शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 27 लोगों पर भी शिकंजा कसा है।

chat bot
आपका साथी