श्री राम मंदिर निर्माण में लोग बढ़चढ़ कर दे रहे योगदान

अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:10 AM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण में लोग बढ़चढ़ कर दे रहे योगदान
श्री राम मंदिर निर्माण में लोग बढ़चढ़ कर दे रहे योगदान

संवाद सहयोगी, अमृतसर : अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री डा. बलदेव राज चावला, डा. शंकुतला चावला, नरेंद्र चावला, डा. जयंत चावला, डा. नीलू चावला, डा. राम चावला, डा. गीतू चावला, रितेश चावला, मधुसुदन चावला ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो लाख 51 हजार रुपये की धनराशि उत्तर भारत के क्षेत्र प्रचारक रामेश्वर दास, कंवल कपूर, रवि मेहरा, राजिदर खन्ना, सतीश अरोड़ा, रमेश कुमार, कमल कुमार, सतीश चोपड़ा, जतिन चोपड़ा को दी।

श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री बड़ा हनुमान मंदिर में रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए राशि भेंट की गई। प्रधान रमेश शर्मा व महासचिव अरुण खन्ना ने कहा कि मंदिर निर्माण में लोग बढ़चढ़ कर योगदान दे रहे हैं।

मजीठा हाउस निवासी वरिदर कौरा व बंटी कौरा ने अपने परिवार सहित श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समिति के सदस्यों को राशि भेंट की। इस मौके पर रोहित अरोड़ा, विशाल वधावन, काकू सेठ, हीमांशु शर्मा आदि मौजूद थे।

आरएसएस के ओम प्रकाश महाजन ने मंदिर निर्माण के लिए समिति के सदस्य टेकचंद, रघु, रवि को राशि भेंट की।

भाजपा नेता सुखमिदर पिटु ने मंदिर निर्माण के लिए समिति के सदस्य राजेश कपूर व प्रवेश भाटिया को राशि समर्पित की।

जवाहर नगर निवासी दीपक भाटिया ने मंदिर निर्माण के लिए 51 सौ रुपये की राशि समिति के सदस्य अरुण महाजन, राजीव, सूरज, बोबी को राशि भेंट की। शिवाला बोहड़ वाला के रहने वाले रोहित ने मंदिर निर्माण के लिए 11 सौ रुपये की राशि भेंट की। मनीष प्रसाद ने अपनी माता सुदेश कुमारी के जन्मदिवस पर श्री दुग्र्याणा कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना, सुदर्शन कपूर, संजीव खन्ना, धर्मवीर धवन को धनराशि भेंट की।

chat bot
आपका साथी