कांग्रेस पार्षद के बेटे की कार ने पलंबर को कुचला, मौत

एक कांग्रेस पार्षद के बेटे की तेज रफ्तार कार ने सोमवार देर रात वीआर माल के बाहर एक बाइक सवार पलंबर को कुचल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:01 AM (IST)
कांग्रेस पार्षद के बेटे की कार ने पलंबर को कुचला, मौत
कांग्रेस पार्षद के बेटे की कार ने पलंबर को कुचला, मौत

जागरण संवाददाता, अमृतसर: एक कांग्रेस पार्षद के बेटे की तेज रफ्तार कार ने सोमवार देर रात वीआर माल के बाहर एक बाइक सवार पलंबर को कुचल दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान पलंबर राम वरण (59) निवासी मेडिकल इंक्लेव की मौत हो गई। मामले में सब तथ्य सामने होने के बावजूद मजीठा रोड थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवाते हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने आरोपित चालक को काबू कर कार भी कब्जे में ले ली थी, लेकिन मंगलवार सुबह राजनीतिक दबाव में दोनों को छोड़ना पड़ा। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष और आरोपित पक्ष का समझौता हो चुका है। पीड़ित के बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राम वरण के एक बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है। 29 अक्टूबर को दूसरी बेटी की शादी थी। बेटी को शादी में उपहार देने के लिए वह सोमवार की रात एजेंसी से बाइक निकलवाकर ला रहे थे। वीआर माल के पास गलत दिशा से कार में आ रहे पार्षद के पुत्र ने राम वरण की बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि हिरासत में लेते ही पुलिस को नेताओं के फोन आने शुरू हो गए थे। कुछ ही देर में पुलिस ने कार और पार्षद पुत्र को थाने से छोड़ दिया। उधर, अस्पताल में इलाज के दौरान राम वरण की मौत हो चुकी थी। सिद्धू कुनबे पर 19 भारी

वीआर माल के बाहर हादसा करने वाला आरोपित का पिता पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का खास है। 19 अक्टूबर 2018 को मिट्ठू मदान द्वारा आयोजित दशहरा मेले में ट्रेन ने 59 लोगों को कुचल कर मौत की नींद सुला दिया था। वहीं 19 अक्टूबर 2020 की रात उक्त कांग्रेस पार्षद के बेटे की तेज रफ्तार कार ने पलंबर को मौत की नींद सुला दिया। थाने में ना पीड़ित ना आरोपित

हाइप्रोफाइल मामले को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता थाने से बाहर ही करवाया। मामले की जानकारी लेने के लिए मीडिया कर्मी मजीठा रोड थाना, पीड़ित के घर के बाहर जुटे रहे, लेकिन दोनों पक्ष कहीं नहीं दिखे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता किसी बिचौलिए के आवास पर करवाया।

chat bot
आपका साथी