प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर की 50 लाख की ठगी

टांडा थाना टांडा पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर पचास लाख की ठगी मारने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:28 PM (IST)
प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर की 50 लाख की ठगी
प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर की 50 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, टांडा (होशियारपुर) : थाना टांडा पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर 50 लाख की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

एएसआइ सतानाम सिंह को दिए बयान में आजादबीर सिंह निवासी रणजीत सिंह एवेन्यू अमृतसर ने बताया कि अमनदीप सिंह निवासी उड़मुड़, जिला होशियारपुर का उसके घर आना-जाना था। अमनदीप सिंह ने उसके पिता बिक्रमजीत सिंह को कहा कि आप अपना पैसा प्रॉपर्टी में उसके साथ लगा लें, क्योकि उसका प्रॉपर्टी का काम बहुत अच्छा चल रहा है। इसके बाद उसके पिता ने तीन वर्ष पहले 50 लाख रुपये कैश प्रॉपर्टी में लगाने के लिए दे दिए। जनवरी 2019 में कैंसर की बीमारी के चलते उसके पिता बिक्रमजीत सिंह की मौत हो गई थी । भोग के बाद 24 जनवरी को सारे रिश्तेदारों के बीच अमनदीप सिंह ने कहा कि वह पचास लाख रुपये दो महीने के अंदर दे देगा, मगर अब तक अमनदीप सिंह ने एक भी पैसा नही दिया और वह अब इकरारनामे से भी मुकर रहा है। पुलिस ने अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी