एसजीआरडी एयरपोर्ट पर संदिग्ध ज्वैलरी के साथ एक काबू

श्री गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों शनिवार की सुबह एक यात्री को सोने के साथ पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 09:13 PM (IST)
एसजीआरडी एयरपोर्ट पर संदिग्ध ज्वैलरी के साथ एक काबू
एसजीआरडी एयरपोर्ट पर संदिग्ध ज्वैलरी के साथ एक काबू

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सुबह एक यात्री को सोने के साथ पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की, क्योंकि समाचार लिखे जाने तक अधिकारी उससे बरामद ज्वैलरी की जांच करवा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट से एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध सोने की ज्वैलरी के साथ पकड़ा। दुबई से आने वाली इस यात्री की पहचान याकोशेख के रूप में हुई। चेकिंग के दौरान उसके जूतों में छुपा कर लाया सोना बरामद किया, जिसका वजन 240 ग्राम था। क्योंकि यह सोना ज्वेलरी की शेप में था तो इसकी पहचान के लिए एयरपोर्ट पर ज्वैलर को भी बुलाया गया। अधिकारियों ने देर रात इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह सोना छुपा कर लाया गया था, जिसमें कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी