बीपीएल सूची से नाम काटे जाने पर जताया रोष

गेहूं मिलने संबंधी सुन कर लोग खुशी नजर आए पर जब दर्जनों परिवारों की लिस्ट में नाम दर्ज नहीं थे तो वह विरोध करते दिखाई दिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 07:01 PM (IST)
बीपीएल सूची से नाम काटे जाने पर जताया रोष
बीपीएल सूची से नाम काटे जाने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, अटारी : अटारी कस्बे के डिपो होल्डरों ने पंजाब सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए भेजी दो रुपये वाली गेहूं बांटी। कोरोना वायरस के कारण जनता परेशान है। गेहूं मिलने संबंधी सुन कर लोग खुशी नजर आए पर जब दर्जनों परिवारों की लिस्ट में नाम दर्ज नहीं थे तो वह विरोध करते दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि उनको लंबे समय से गेहूं मिलती आ रही है। उनके नाम किस तरह काटे जा सकते है।

कई परिवारों ने कहा कि उनके आठ, सात या नौ परिवार के सदस्य है पर गेहूं बहुत कम परिवारों के सदस्यों को मिल रही है। इस संबंधी डिपो होल्डरों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पीछे से आई लिस्ट में नाम दर्ज नहीं है। इस मौके पर सुक्खा सिंह, डिपी अटारी ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को गेहूं मुहैया करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी