गुरु नानक स्टेडियम में मनाया राष्ट्रीय सद्भावना दिवस

। कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला खेल विभाग ने वीरवार को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 11:28 PM (IST)
गुरु नानक स्टेडियम में मनाया  राष्ट्रीय सद्भावना दिवस
गुरु नानक स्टेडियम में मनाया राष्ट्रीय सद्भावना दिवस

जागरण संवाददाता, अमृतसर

कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला खेल विभाग ने वीरवार को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया।

जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) गुरलाल सिंह रियाड़ की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में उनके सहित कोचों, खिलाड़ियों व क्लेरिकल स्टाफ के साथ-साथ दर्जा चार कर्मचारियों ने भाग लिया। डीएसओ ने कहा कि सभी ने बिना जाति, धर्म, संप्रदाय व भाषा भेदभाव के देश की भावनात्मक एकता व सद्भावना को कायम रखने की शपथ ग्रहण की। उन्होंने कहा कि हरेक तरह के मतभेद को बिना किसी हिसा व आपसी बातचीत से हल करने का प्रण लिया गया है। इस मौके पर कोच हरजीत सिंह, नीतू बाला, रजनी सैनी, क्लर्कनेहा चावला, सेवा सिंह, सुखराज सिंह, सुमन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी