ट्रांसपोर्ट माफिया की भेंट चढ़ी अमृतसर-कटडा ट्रेन : मलिक

। राज्यसभा सदस्य और पंजाब भाजपा के प्रधान श्वेत मलिक ने मांग की है कि अमृतसर से सीधे कटड़ा तक एक ट्रेन चलाई जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 12:32 AM (IST)
ट्रांसपोर्ट माफिया की भेंट चढ़ी अमृतसर-कटडा ट्रेन : मलिक
ट्रांसपोर्ट माफिया की भेंट चढ़ी अमृतसर-कटडा ट्रेन : मलिक

जागरण संवाददाता, अमृतसर

राज्यसभा सदस्य और पंजाब भाजपा के प्रधान श्वेत मलिक ने मांग की है कि अमृतसर से सीधे कटड़ा तक एक ट्रेन चलाई जाए। ताकि वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़ी। राज्यसभा में बोलते हुए मलिक ने कहा कि अमृतसर से लाखों ही श्रद्धालु माता वैष्णों देवी की यात्रा करने के लिए जाते हैं। लेकिन वहां से एक भी ट्रेन कटड़ा तक नहीं चलाई गई है। कुछ साल पहले एक ट्रेन को शुरु किया गया था। लेकिन वह पूरी तरह से एसी थी। जिसे हर कोई व्यक्ति फोर्ड नहीं कर सकता था। इस ट्रेन को यात्रियों की मांग पर चलाया गया था। लेकिन पूरी एसी करवा दिया जाने के पीछे ट्रांसपोर्ट माफिया का बहुत बड़ा हाथ था। ताकि लोग ट्रेन की टिकट फोर्ड न कर सकें और उन्हें मजबूरन फिर से बसों में ही धक्के खाने पड़े। उन्होंने राज्यसभा से रेलवे विभाग को मांग करते हुए कहा कि यात्रियों की इस जरूरत को देखते हुए आम ट्रेन कटड़ा के लिए चलाई जाए। जिसमें केवल एक एसी कोच हो। बाकी सभी साधारण कोच हो। जिसकी टिकट के पैसे आम लोग आसानी से अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि अमृतसर से ऐसी ही एक ट्रेन हरिद्वार के लिए चल रही है। जिसका नाम जन-शताब्दी है। वह ट्रेन पिछले कई सालों से सफलतापूर्वक चल रही है। इसी तहत इस कटड़ा के लिए भी इसी तरह की जन-शताब्दी चलाई जानी चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी