सांसद औजला ने किया जेसीपी अटारी का दौरा

। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अटारी स्थित ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:47 AM (IST)
सांसद औजला ने किया जेसीपी अटारी का दौरा
सांसद औजला ने किया जेसीपी अटारी का दौरा

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अटारी स्थित ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लिया। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की ओर से यहां 25 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण का काम करवाया जा रहा है।

सांसद औजला ने सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की अधिकारियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने बीएसएफ के डीआइजी भूपिदर सिंह, अथारिटी के सुनील यादव तथा कस्टम अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने अमृतसर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रिट्रीट सेरेमनी दोबारा शुरू करने की अपील की। लाल बाग गार्डन की तर्ज पर फूलों की फुलकारी में विंटेज क्लाक और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि बार्डर पर लगे देश के सबसे ऊंचे तिरंगे को शिफ्ट कर उसमें डिजिटल सर्वेलांस व सर्वेलांस प्वाइंट बनाए जाने को लेकर वह केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे।

उन्होंने कहा कि जेसीपी अटारी पर लगाए गए स्कैनर अभी तक शुरू न किए जाने को लेकर केंद्र सरकार लैंडपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी करे।

chat bot
आपका साथी