बिजली सप्लाई के लिए बिजली प्रबंध में सुधार जरूरी : संधू

पावरकाम लिमिटेड के उप मंडल कार्यालय मजीठा में पावरकाम के सीनियर कार्यकारी इंजीनियर जसदीप सिंह संधू ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:21 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:21 PM (IST)
बिजली सप्लाई के लिए बिजली प्रबंध में सुधार जरूरी : संधू
बिजली सप्लाई के लिए बिजली प्रबंध में सुधार जरूरी : संधू

संवाद सहयोगी, मजीठा : पावरकाम लिमिटेड के उप मंडल कार्यालय मजीठा में पावरकाम के सीनियर कार्यकारी इंजीनियर जसदीप सिंह संधू ने दौरा किया। संबंधित अधिकारियों को उपभोक्ताओं को निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने को यकीनी बनाने के लिए मैनेजमेंट की हिदायतों से अवगत करवाया। हिदायत की गई कि बिजली की लीकेज रोकने के लिए उड़न दस्ते बनाए जाएं। ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके। इसके साथ ही बिलों की खड़ी बकाया राशि उगाहने के लिए टीमें बनाई जाए। ताकि विभाग की वित्तीय हालत सुधारी जा सके। बातचीत करते हुए इंजीनियर जसदीप संधू ने कहा कि निर्विघ्न बिजली सप्लाई के लिए बिजली प्रबंधों में सुधार जरूरी है। प्रदेश भर में सिर्फ 35 प्रतिशत बिजली बिलों की उगाही हो रही है। बाकी 65 प्रतिशत बिजली की लीकेज हो रही है। जोकि बड़ी चिता का विषय है। उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी पकड़ने व बिलों की बकाया राशि उगाहने के लिए उड़न दस्ते बना दिए गए है। जल्द ही छापामारी शुरू की जाएगी। हर हाल में बिजली चोरी रोकने की कोशिश की जाएगी। कसबा मजीठा में चलते सरकारी दफ्तरों व सरकारी वाटर सप्लाई केंद्रों की तरफ करोड़ों रुपये का बिल बाया है। जल्द ही विभाग की हिदायतों पर इन कनेक्शनों की जांच करके इनसे बकाया राशि वसूली जाएगी।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी मजीठा इंजीनियर मनप्रीत सिंह, संदीप सिंह, रघबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी