माता चरण कौर फायर कॉलेज ने निकाला कैंडल मार्च

। गुजरात के सूरत शहर में पिछले दिनों लगी आग में मारे गए विद्यार्थियों की आत्मिक शांति के लिए माता चरण कौर फायर कॉलेज की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 06:32 AM (IST)
माता चरण कौर फायर कॉलेज  ने निकाला कैंडल मार्च
माता चरण कौर फायर कॉलेज ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, अमृतसर

गुजरात के सूरत शहर में पिछले दिनों लगी आग में मारे गए विद्यार्थियों की आत्मिक शांति के लिए माता चरण कौर फायर कॉलेज की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया। कॉलेज के मैनेजिग डायरेक्टर (एमडी) रणजीत सिंह और चेयरपर्सन सुखविदर कौर संधू के निर्देशों पर निकाले गए कैंडल मार्च में बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रिसिपल एसके मेनन ने बताया कि आग की घटनाओं से बचने के लिए उनकी तरफ से शहर की समूह संस्थाओं को मुफ्त ट्रेनिग देने के लिए खुली घोषणा की गई है। शहर की विभिन्न संस्थाओं को फायर फाइटिग की ट्रेनिग देने के साथ-साथ मॉक ड्रिल करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी संस्थान को फायर फाइटिग की मुफ्त ट्रेनिग हासिल करनी है, तो माता चरण कौर फायर कॉलेज में संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी