काले चोले पहनकर कैप्टन सरकार का करेंगे विरोध : मनजीत

सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा (स्काडा) सिस्टम की पोस्टें सरप्लस करने के विरोध में सब स्टेशन स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन लंबे समय से विरोध करती आ रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 11:50 PM (IST)
काले चोले पहनकर कैप्टन सरकार का करेंगे विरोध : मनजीत
काले चोले पहनकर कैप्टन सरकार का करेंगे विरोध : मनजीत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा (स्काडा) सिस्टम की पोस्टें सरप्लस करने के विरोध में सब स्टेशन स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन लंबे समय से विरोध करती आ रही थी। जून महीने में पावरकॉम मैनेजमेंट में स्काडा सिस्टम के तहत मंजूरशुदा पोस्टें खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है। इंप्लाइज फेडरेशन पहलवान ग्रुप व सब-स्टेशन स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन की सांझी कमेटी के नेता मनजीत सिंह ने कहा कि सब स्टेशन स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन पावरकॉम मैनेजमेंट के फैसले का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि दस से 20 अगस्त तक सभी कर्मचारी काले चोले पहनकर पंजाब सरकार व पावरकॉम मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में स्काडा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनका मकसद जेई, ओसी और आरटीएम की पोस्टों को सरप्लस करना है। सब स्टेशनों को एक कर्मचारी के सहारे ही छोड़ा जा रहा है, जोकि किसी भी तरह राज्य के हित में नहीं है।

chat bot
आपका साथी